मैसी फर्ग्यूसन MF 5118 ट्रैक्टर – कीमत, फीचर्स, पावर, वेट लिफ्टिंग, माइलेज

Messey Furgusion tractor

मैसी फर्ग्यूसन MF 5118 ट्रैक्टर 825 सीसी, 1-सिलेंडर, एयर कूल्ड, फ्यूल इंजेक्शन डीजल इंजन द्वारा संचालित है, जो कि 2400 आरपीएम पर 20 एचपी की पावर विकसित करता है

देश में 1961 से ही ट्रैक्टरों का निर्माण कर रही मैसी फर्ग्यूसन भारत में एक लोकप्रिय ट्रैक्टर निर्माता कंपनी है, जो कि किसानों और व्यवसाइयों की विभिन्न आवश्यकताओं की पूर्ति करने वाले ट्रैक्टरों की एक लंबी सीरीज की पेशकश करती है। कंपनी भारत में 20 एचपी की रेंज से लेकर 75 एचपी तक की रेंज ट्रैक्टरों की एक पूरी सीरीज की बिक्री करती है, जो कि अपने दमदार प्रदर्शन और किफायती नेचर के लिए पसंद किए जाते हैं।

भारत में मैसी फर्ग्यूसन के घरेलू पोर्टफोलियो में MF 5118 नाम का एक ट्रैक्टर है, जो कि मूलतः 20 एचपी की रेंज में आने वाला एक मिनी ट्रैक्टर है। यह ट्रैक्टर वास्तव में ब्रांड का एंट्री लेवल मॉडल है, जिसे खेतों में इस्तेमाल के साथ छोटे-मोटे व्यवसाय की जरूरतों के लिए विकसित और डिजाइन किया गया है। मैसी का यह मिनी ट्रैक्टर इंटर कल्चर खेती के लिए काफी उपयुक्त माना जाता है।

मैसी फर्ग्यूसन MF 5118 का आकार और वेट लिफ्टिंग कैपेबिलिटी

मैसी फर्ग्यूसन MF 5118 ट्रैक्टर 2,595 मिमी लंबा, 950 मिमी चौड़ा और 1,300 मिमी ऊंचा है। इसका व्हीलबेस 1,436 मिमी है और इसका कुल वजन 790 किलो है। इसमें 28.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, जो कि लंबे समय तक कार्य करने की अनुमति देता है। यह ट्रैक्टर 550 किलो का वजन उठाने की क्षमता रखता है।

मैसी फर्ग्यूसन MF 5118 के टायर

मैसी फर्ग्यूसन MF 5118 ट्रैक्टर 2WD और 4WD (व्हील ड्राइव) दोनों के साथ आने वाला ट्रैक्टर है और इसके फ्रंट टायर का साइज 4.75×14 और रियर टायर का साइज 8×18 है। ट्रैक्टर में आयल इम्मरसेड ब्रेक दिया गया है, जो कि प्रभावी ब्रेकिंग और कम फिसलन प्रदान करते हैं, जबकि इसका संचालन मैनुअल स्टियरिंग के माध्यम से किया जाता है।

मैसी फर्ग्यूसन MF 5118 का पावर और परफार्मेंस

मैसी फर्ग्यूसन MF 5118 को पावर देने के लिए 825 सीसी वाला 182E15, 1-सिलेंडर, एयर कूल्ड, फ्यूल इंजेक्शन डीजल इंजन दिया गया है, जो कि 2400 आरपीएम पर 20 एचपी की पावर विकसित करता है। यह इंजन कुल 10 (8 फॉरवर्ड+ 2रिवर्स) गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाता है, जिसकी अधिकतम स्पीड 21.68 किमी प्रति घंटा तक है। यह ट्रैक्टर ड्राई टाइप, सिंगल क्लच के साथ आता है।

मैसी फर्ग्यूसन MF 5118 के फीचर्स और एक्सेसरीज

ड्राइवर की सुविधा के लिए मैसी फर्ग्यूसन MF 5118 ट्रैक्टर को आरामदायक सीट दी गयी है और इसमें थ्री-पिंट लिंकेज व कंट्रोल है, जो कि कार्य के दौरान बेहतर प्रतिक्रिया और पकड़ प्रदान करता है। फीचर्स के रूप में इसे ऑयल पाइप किट, साइड शिफ्ट, पुश पेडल और सबसे कम ट्रैक चौड़ाई मिलता है। यह ट्रैक्टर रोटावेटर, बुवाई, थ्रेसिंग, छिड़काव के साथ-साथ ढुलाई जैसे कई अनुप्रयोगों के लिए उपयुक्त माना जाता है।

मैसी फर्ग्यूसन MF 5118 का माइलेज

हालांकि मैसी फर्ग्यूसन MF 5118 ट्रैक्टर का माइलेज उपलब्ध नहीं है, लेकिन मैसी का दावा है कि यह सेगमेंट में सबसे बेहतर माइलेज देता है और इसकी मेंटनेंस लागत काफी कम है।

मैसी फर्ग्यूसन MF 5118 की कीमत

भारत में मैसी फर्ग्यूसन MF 5118 ट्रैक्टर की कीमत 3.05 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है।