भारत में Maruti Suzuki Jimny जल्द हो सकती है लॉन्च, थार को देगी कड़ी टक्कर

Suzuki-Jimny-production

मारूति सुजुकी जिम्नी को पावर देने के लिए 1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो कि 104.7 पीएस की पावर और 138 एनएम का टॉर्क विकसित करता है

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki India Limited) स्थानीय स्तर पर अपनी ऑफ रोडर एसयूवी मारूति सुजुकी जिम्नी (Maruti Suzuki Jimny) को लॉन्च करने की व्यवहारिकता का अध्ययन कर रही है। यह ऑफ-रोडर वर्तमान में 2018 से वैश्विक बाजारों में अपने चौथी पीढ़ी में है, जबकि इसे पिछले साल फरवरी 2020 में आयोजित हुए ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था, जहाँ यह लोगों का और मीडिया का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब रही थी।

पिछले महीने देश के सबसे बड़े कार निर्माता ने आधिकारिक तौर पर दक्षिण अमेरिका में कोलंबिया और पेरू जैसे बाजारों में निर्यात करने के लिए मेड इन इंडिया जिम्नी की घोषणा की थी। कंपनी के कार्यकारी निदेशक (विपणन और बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने एक निवेशक कॉल में कहा कि उनकी कंपनी भारत में इसे लॉन्च करने के लिए मार्केटिंग से लेकर हर तरह के पहलुओं का अध्ययन कर रही है।

शशांक श्रीवास्तव ने आगे कहा कि भारत संभावित रूप से लैटिन अमेरिका, अफ्रीका और मध्य पूर्व के बाजारों में तीन डोर वाली जिम्नी के लिए उत्पादन केंद्र के रूप में कार्य करेगा। दुनिया भर में (मुख्य रूप से यूरोप और जापान में) नई जिम्नी को मिल रही प्रतिक्रिया शानदार है और मारूति सुजुकी इंडिया इस आवश्यकता को पूरा करने के लिए अपनी अहम भूमिका निभा रही है।

maruti-jimny-sierra-india-2

जिम्नी के निर्यात वॉल्यूम के बारे में पूछे जाने पर MSIL के कार्यकारी उपाध्यक्ष कॉर्पोरेट और सरकारी मामलों के जिम्मेदार राहुल भारती ने कहा कि इंडो-जापानी निर्माता को कुछ समय लेने और समझने की आवश्यकता है। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि नियमों में नियमित बदलाव के कारण MSIL फिलहाल जिम्नी को यूरोप में निर्यात नहीं कर रहा है।

बता दें कि इंडियन स्पेक पाँच डोर वाली जिम्नी के भारत में लॉन्च होने की अटकलें लंबे समय से है और अगर यह भारत में लॉन्च होती है तो इसे पावर देने के लिए 1.5-लीटर चार-सिलेंडर K15B माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो कि 104.7 PS की अधिकतम पावर आउटपुट और 138 Nm का पीक टॉर्क उत्पन करता है।

इस पावरट्रेन को 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या फोर-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक के साथ जोड़ा जा सकता है। भारत में अगर जिम्नी लॉन्च होती है तो इसका मुकाबला पिछले साल लॉन्च की गई महिंद्रा थार (Mahindra Thar) की दूसरी पीढ़ी से होगा। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि यह कार भविष्य में किस रणनीति के तहत भारत में पेश होगी।