भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी एरीना कारों पर 75,000 रुपये तक की छूट मिल रही है और यह ऑफर 31 जुलाई 2024 तक वैध है
मारुति सुजुकी जुलाई 2024 में चुनिंदा एरिना कारों पर महत्वपूर्ण छूट दे रही है। ये छूट कैश डिस्काउंट, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस के रूप में आती हैं। हालांकि, मारुति सुजुकी अर्टिगा पर कोई लाभ उपलब्ध नहीं है। आइए मॉडल वाइज छूट विवरण पर एक नजर डालते हैं।
1. मारुति सुजुकी सेलेरिओ
कंपनी की ओर से मारुति सुजुकी सेलेरिओ पर 75,084 रुपये तक की छूट दी जा रही है। इस महीने सेलेरियो के LXi (ड्रीम एडिशन) पर अधिकतम 75,084 रुपये तक की छूट मिल रही है। मारुति सुजुकी सेलेरियो (P) MT और (P) AGS वेरिएंट पर क्रमशः 55,100 रुपये और 60,100 रुपये का लाभ मिल रहा है। ग्राहक सेलेरियो के CNG वेरिएंट पर 55,100 रुपये तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं।
2. मारुति सुजुकी एस-प्रेसो
जुलाई 2024 में मारुति सुजुकी एस-प्रेसो वीएक्सआई ड्रीम एडिशन वेरिएंट पर 69,953 रुपये तक के लाभ मिल रहे हैं। एस-प्रेसो (P) एजीएस पर 60,100 रुपये तक की छूट मिल रही है, जबकि पेट्रोल मैनुअल और CNG ट्रिम पर 55,100 रुपये तक के लाभ मिल रहे हैं।
3. मारुति सुजुकी वैगनआर
इच्छुक ग्राहक जुलाई 2024 में मारुति सुजुकी वैगनआर के 1L (P) AGS और 1.2L (P) AGS वेरिएंट पर 65,100 रुपये तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा, पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट पर इस महीने अधिकतम 60,100 रुपये तक का लाभ दिया जा रहा है। वहीं CNG वेरिएंट पर 55,100 रुपये की छूट मिल रही है।
4. मारुति सुजुकी ऑल्टो K10
मारुति सुजुकी की सबसे ज़्यादा बिकने वाली हैचबैक में से एक ऑल्टो K10 के चुनिंदा वेरिएंट पर 65,100 रुपये तक की छूट दी जा रही है। हाल ही में लॉन्च हुई ऑल्टो K10 VXi+ (ड्रीम एडिशन) पर 63,402 रुपये तक के लाभ उपलब्ध हैं। पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट को कुल 60,100 रुपये के लाभ पर खरीदा जा सकता है, जबकि सीएनजी वेरिएंट पर 50,100 रुपये तक की छूट मिल रही है।
5. मारुति सुजुकी स्विफ्ट
जुलाई 2024 में पुरानी जनरेशन की स्विफ्ट पेट्रोल एजीएस वेरिएंट पर 42,100 रुपये तक का अधिकतम लाभ मिल रहा है, जबकि पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट 37,100 रुपये की छूट के साथ उपलब्ध है। नई जनरेशन की स्विफ्ट 15,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस और 2,100 रुपये के अतिरिक्त लाभ के साथ आती है। इस पर कुल मिलाकर 17,100 रुपये की छूट उपलब्ध है।
6. मारुति सुजुकी ब्रेजा
हाल ही में लॉन्च हुई ब्रेजा पेट्रोल (एल और वी वेरिएंट) अर्बानो एडिशन पर अधिकतम 42,000 रुपये और 30,000 रुपये की छूट मिल रही है। जेड और जेड प्लस ट्रिम पर कुल 25,000 रुपये का लाभ मिल रहा है, जबकि L और V वेरिएंट पर 15,000 रुपये की छूट मिल रही है।
7. मारुति सुजुकी ईको
इस महीने ग्राहक ईको (पेट्रोल) वेरिएंट पर 40,100 रुपये और ईको (सीएनजी) वेरिएंट पर 30,100 रुपये की छूट का लाभ उठा सकते हैं। ईको कार्गो पेट्रोल वेरिएंट पर 35,000 रुपये तक की छूट मिल रही है, जबकि सीएनजी वेरिएंट पर 25,000 रुपये की छूट मिल रही है।
8. मारुति सुजुकी डिजायर
डिजायर पेट्रोल AGS वेरिएंट की खरीद पर ग्राहक 31 जुलाई 2024 तक 30,000 रुपये की छूट पा सकते हैं। पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट पर कुल 25,000 रुपये का लाभ मिल रहा है। CNG वेरिएंट पर कोई छूट उपलब्ध नहीं है।