जुलाई 2023 की बिक्री में मारुति सुजुकी फ्रोंक्स ने पहली बार टाटा नेक्सन को पछाड़ा

maruti fronx-13
Pic Source: Prabhakar Lucky

जुलाई 2023 की बिक्री में मारुति सुजुकी फ्रोंक्स ने पहली बार टाटा नेक्सन को पछाड़ा है और इसकी 12,349 यूनिट के मुकाबले 13,220 यूनिट की बिक्री हुई है

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने 2023 ऑटो एक्सपो में पाँच दरवाजों वाली जिम्नी के साथ अपनी वैश्विक शुरुआत के बाद अप्रैल 2023 में फ्रोंक्स को पेश किया था। कॉम्पैक्ट एसयूवी कूपे को ग्राहकों ने खूब पसंद किया है और इसकी बिक्री संख्या लगातार बढ़ रही है। जुलाई 2023 में मारुति सुजुकी फ्रोंक्स टॉप 10 एसयूवी की बिक्री में तीसरे स्थान पर रही है।

ऐसा करके इस 5-सीटर ने टाटा नेक्सन के साथ-साथ टाटा पंच को भी बिक्री के मामले में पीछे छोड़ा है। यह देश में तीसरी सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी रही है, क्योंकि यह कुल 13,220 यूनिट के साथ अपने भाई-बहन मारुति सुजुकी ब्रेज़ा और हुंडई क्रेटा से पीछे रही है। फ्रोंक्स, बलेनो प्रीमियम हैचबैक के समान हल्के हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर आधारित है और इसने पिछले महीने मारुति सुजुकी की 6 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज करने में मुख्य भूमिका निभाई है।

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स की कीमत 7.46 लाख रूपए से लेकर 13.13 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है और यह अपने बड़े भाई, ग्रैंड विटारा से डिजाइन प्रेरणा लेता है। यह 1.2 लीटर NA K-सीरीज़ तीन-सिलेंडर पेट्रोल और 1.0 लीटर तीन-सिलेंडर बूस्टरजेट टर्बो पेट्रोल इंजन से पावर प्राप्त करता है। 1.2 लीटर इंजन 5-स्पीड एमटी और 5-स्पीड एएमटी से जुड़ा हुआ है।

tata nexon_-4

वहीं 1.0 लीटर बूस्टरजेट इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक यूनिट से जोड़ा गया है। फ्रोंक्स को कंपनी की घरेलू लाइनअप में ब्रेज़ा के नीचे रखा गया है और इसे विशेष रूप से नेक्सा प्रीमियम डीलरशिप के माध्यम से बेचा जाता है। इसमें इंटीरियर बिट्स और फीचर्स लिस्ट सहित बलेनो के साथ बहुत कुछ समान है।

फ्रोंक्स उन एसयूवी में से एक रही है जिसने पिछले कुछ महीनों में मारुति सुजुकी को एसयूवी क्षेत्र में अच्छी बाजार हिस्सेदारी हासिल करने में मदद की है। जुलाई 2023 महीने के लिए टॉप 10 एसयूवी बिक्री चार्ट में ब्रेज़ा, फ्रोंक्स और ग्रैंड विटारा शामिल रही हैं।

maruti fronx-6 मारुति सुजुकी फ्रोंक्स

जहाँ तक ​​नेक्सन का सवाल है तो यह काफी लंबे समय से भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही है और उम्मीद है कि अगले महीने फेसलिफ्ट के आने पर यह फिर से नंबर एक स्थान पर वापस आ जाएगी क्योंकि इसमें एक्सटीरियर और इंटीरियर सहित कई सारे संशोधन होंगे, साथ ही फीचर्स लिस्ट को भी बढ़ाया जाएगा।