मारुति सुजुकी ब्रेजा को मॉडिफाई करके बना दिया रेंज रोवर, दिखती है शानदार

modified maruti brezza

मारुति सुजुकी ब्रेजा के इस मोडिफिकेशन की लागत करीब 2 लाख रुपये से अधिक की बताई जा रही है, इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर को मॉडिफाई किया गया है

वर्तमान में भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट एसयूवी मारुति सुजुकी ब्रेजा अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है और हाल ही में मिले नए जेनरेशन के साथ यह न केवल नए लुक्स के साथ आती है, बल्कि इसे अपडेटेड पावरट्रेन विकल्प और कई नई सुविधाएँ भी प्राप्त हुंए हैं, जो इसे एक रोमांचक पेशकश बनाती है। यही वजह है कि इन दिनों मारूति ब्रेजा की बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि देखी जा रही है।

हाल ही में मारूति सुजुकी ब्रेजा का एक मॉडिफाइड वर्जन देखा गया है, जिसमें करीब 2 लाख रुपये से भी ज्यादा की एक्सेसरीज का इस्तेमाल किया गया है। इस एक्सेसरीज के साथ यह कार लैंड रोवर एसयूवी की याद दिलाती है। मॉडिफाई कार में अब फ्रंट बम्पर के निचले हिस्से पर एक नए कस्टम व्हाइट पेंट जॉब के अलावा लैंड रोवर कारों के समान एक नया फ्रंट ग्रिल मिलता है।

इसमें हेडलाइट्स के नीचे नए एक्सटेंडेड डीआरएल, एलईडी फॉग लैंप्स और हुड पर रेंज रोवर बैज भी दिया गया है। इसी तरह कार में डुअल-टोन व्हाइट-ब्लैक कलर स्कीम भी देखा जा सकता है, जो कार के कैरेक्क्टर को काफी बेहतर बनाती है। साइड प्रोफाइल पर अब बड़े पैमाने पर नए 18-इंच वाले मल्टीस्पोक मशीन कट अलॉय व्हील्स का प्रभुत्व है, जो कि 245/45/R18 की साइज वाले टायर्स के साथ आते हैं।

इस मॉडिफाइड ब्रेजा में ORVM के नीचे सिल्वर स्टिकर के अलावा कस्टम फेंडर ट्रिम एलिमेंट्स भी हैं, जबकि बॉडी क्लैडिंग को भी व्हाइट कलर से पेंट किया गया है और यह नए लुक को कॉम्प्लीमेंट करता है। हालांकि पिछले हिस्से में कस्टम ब्लैक रेंज रोवर लोगो और नए डुअल-टिप एग्जॉस्ट सेटअप दिया गया है।

इंटीरियर में इसमें रेट्रोफिटेड सीट कवर, स्टीयरिंग रैप और डैशबोर्ड रैप के साथ नया ड्यूल-टोन ब्राउन-ब्लैक थीम मिलता है। इसमें एम्बिएंट लाइट्स और इल्यूमिनेटेड डोर सिल्स के अलावा डोर पैड्स, प्रीमियम 7D मैट्स और आर्म-रेस्ट पर समान आर्ट-लेदर रैप भी मिलता है। इसके अलावा कार के मैकेनिकल में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

मारूति सुजुकी ब्रेजा अपने स्टॉक अवतार में 1.5 लीटर, K15C पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो कि 103 बीएचपी की पावर और 137 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। इस मॉडिफाइड कार के ओनर ने एक नए रिमोट-कंट्रोल वैल्वेट्रोनिक एग्जॉस्ट सेटअप के साथ एक आफ्टर-मार्केट सीएनजी किट भी लगाई है। उम्मीद है कि मारूति जल्द ही ब्रेजा सीएनजी को लॉन्च करेगी।