भारत में Maruti Suzuki Alto के 20 साल पूरे, बिक्री 40 लाख यूनिट के पार

maruti-suzuki-alto-20-years.jpg

अगस्त 2020 में मारुति सुजुकी ऑल्टो की बिक्री 40 लाख से अधिक हो गई और 84 प्रतिशत ग्राहक इसे अपनी पहली कार के रूप में चुनते हैं

मारूति सुजुकी (Maruti Suzuki) की एंट्री लेवल की हैचबैक मारूति ऑल्टो (Maruti Suzuki Alto) ने भारत में अपने 20 साल पूरे कर लिए हैं और इस दौरान इस कार की करीब 40 लाख से भी ज्यादा यूनिट की बिक्री हुई है। यह कार भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली एंट्री लेवल की कार रही है।

इस बात की जानकारी देते हुए मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) ने कहा है कि देश भर में सिर्फ 20 साल की अवधि में ऑल्टो की 40 लाख से अधिक यूनिट बिक चुकी है और भारत के 84 प्रतिशत कार खरीददारों ने ऑल्टो को अपनी पहली कार के रूप में खरीदा है।

बता दें कि पिछले बीस सालों में इस इंडो-जापानी निर्माता ने इस कार को कई अपडेट के साथ पेश किया है और समय के साथ इस पांच सीटर बजट हैचबैक में कई सुविधाएं व सेफ्टी फीचर्स जोड़ती रही है। खरीददारों ने इस हैचबैक को इसके कम कीमत, किफायती इंजन, फुर्तीले ड्राइविंग विशेषताएं और रखरखाव लगात कम होने के कारण काफी पसंद किया है।

वर्तमान में यह कार स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स के साथ एंटी लॉक ब्रेक, सेंसर्स को पीछे करने, स्पीड अलर्ट, टू-टोन केबिन, आदि जैसी सुविधाओं के साथ उपलब्ध है। इस बारे में मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि पिछले दो दशकों में, भारत के आवागमन के तरीके में बदलाव आया है।

श्रीवास्तव ने कहा कि ऑल्टो ने पिछले 16 वर्षों में नंबर 1 सेलिंग कार के रूप में स्थान बनाया है और अपने रोमांचक मूल्य प्रस्ताव के साथ भारतीय कार खरीदारों को दिल जीता है, जो कि आश्चर्यचकित करता है। साल 2019-20 की अवधि में, ऑल्टो के 76 प्रतिशत ग्राहकों ने इसे अपनी पहली कार के रूप में चुना है और वर्तमान वर्ष में यह प्रतिशत बढ़कर 84 प्रतिशत हो गया है।

इस कार ने साल 2008 में 10 लाख यूनिट की बिक्री का आकड़ा पार लिया, जबकि 10 लाख ग्राहक सिर्फ चार वर्षों में इसे खरीदे। अगस्त 2020 में ऑल्टो 40 लाख बिक्री बाजार से आगे निकल गया पिछले 16 वर्षों में, हैचबैक देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी हुई है।

वित्त वर्ष 2019-20 में, ऑल्टो की बिक्री बढ़कर 62 प्रतिशत हो गई। इस कार को दक्षिण एशिया, अफ्रीका और दक्षिण अमेरिका के 40 से अधिक देशों में भी निर्यात किया जाता है। पेट्रोल इंजन के साथ यह कार 22.05 किमी प्रति लीटर और CNG के साथ 31.56 किमी/किग्रा का माइलेज देती है। ऑल्टो को एरिना बिक्री नेटवर्क के माध्यम से बेचा जाता है, जिसमें 1,900 शहरों में 2,390 डीलरशिप शामिल हैं।