मई 2024 में मारुति नेक्सा कारों पर उपलब्ध छूट – बलेनो, इग्निस, सियाज़, जिम्नी, विटारा

maruti grand vitara-15

Pic Source: Vasant Devendrabhai

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा पर इस महीने 74,000 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है, इसके अलावा कंपनी की ओर से तीसरे साल की मुफ्त एक्सटेंडेड वारंटी भी ऑफर की जा रही है

मई 2024 में मारुति सुजुकी अपनी नेक्सा और एरीना रेंज की पैसेंजर कारों पर डिस्काउंट की पेशकश कर रही है। प्रीमियम नेक्सा नेटवर्क से इग्निस, बलेनो, सियाज़, जिम्नी, फ्रोंक्स, XL6, ग्रैंड विटारा और इन्विक्टो की बिक्री की जाती है। पिछले कुछ वर्षों में ब्रांड ने यह सुनिश्चित किया है कि देश भर में अधिक आउटलेट स्थापित किए जाएंगे।

जिन छूटों का हम यहाँ उल्लेख कर रहे हैं उनमें स्क्रैपेज बोनस शामिल नहीं है, क्योंकि ग्राहकों को या तो एक्सचेंज बोनस या स्क्रैपेज बोनस मिलेगा। एक साथ दोनों डिस्काउंट का फायदा नहीं उठाया जा सकता है। कंपनी इस महीने 55,000 हजार रुपये तक का स्क्रैपेज बोनस ऑफर कर रही है।

इसके अलावा स्विफ्ट, वैगनआर, ऑल्टो, ऑल्टो K10 और सभी हुंडई मॉडलों को एक्सचेंज करने पर 10,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। इसके अलावा, एंट्री-लेवल इग्निस 40,000 हजार रुपये की नकद छूट के साथ बेची जा रही है। साथ ही इस पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट भी मिल रही है।

मारुति सुजुकी नेक्सा मॉडल कैश डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस + कॉर्पोरेट डिस्काउंट
मारुति सुजुकी इग्निस 40,000 रूपए 15,000 रूपए + 3,000 रूपए
मारुति सुजुकी बलेनो 30,000 रूपए 25,000 रूपए + 5,000 रूपए
मारुति सुजुकी सियाज़ 20,000 रूपए 25,000 रूपए + 3,000 रूपए
मारुति सुजुकी जिम्नी 50,000 रूपए
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स 10,000 रूपए 3,000 रूपए
मारुति सुजुकी XL6 20,000 रूपए
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा 20,000 रूपए 50,000 रूपए + 4,000 रूपए

वहीं लोकप्रिय बलेनो प्रीमियम हैचबैक पर 30,000 रुपये की नकद छूट मिल रही है। इसके अलावा ये 35,000 रूपए के एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये के कार्पोरेट डिस्काउंट पर उपलब्ध है। वहीं सियाज मिडसाइज सेडान को 20,000 रुपये की नकद छूट के साथ खरीदा जा सकता है।

इसके अलावा इस पर 25,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस के साथ 3,0000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। मारुति सुजुकी जिम्नी पर 50,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं फ्रोंक्स पर 10,000 रुपये की नकद छूट उपलब्ध है और साथ ही 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।

अर्टिगा के 6-सीटर संस्करण XL6 को 20,000 रुपये की नकद छूट के साथ खरीदा जा सकता है। वहीं मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा मिडसाइज़ एसयूवी पर 20,000 रुपये की नकद छूट और 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस ऑफर किया जा रहा है। साथ ही 4,000 रुपये के कॉर्पोरेट डिस्काउंट के साथ तीसरे साल की मुफ्त एक्सटेंडेड वारंटी भी ऑफर की जा रही है।