महिंद्रा एक्सयूवी700 जेवलिन एडिशन गोल्डन फ्रंट ग्रिल के साथ आई नजर

Mahindra XUV700 Neeraj Chopra edition-2

यह महिंद्रा एक्सयूवी700 विशेष रूप से टोक्यो 2020 में भारत के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा के लिए बनाई गई है

भारत में नई महिंद्रा एक्सयूवी700 के 5-सीटर और 7-सीटर दोनों वर्जन की कीमतों का खुलासा हो चुका है। भारत में 5-सीटर वेरिएंट की कीमत 11.99 लाख रुपए से शुरू होकर टॉप स्पेक मॉडल के लिए 17.19 लाख रुपए तक जाती है, तो वहीं 7-सीटर वेरिएंट की कीमत 15.19 लाख रुपए से शुरू होकर 21.59 लाख रुपए (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) तक जा रही है।

महिंद्रा आगामी 7 अक्टूबर से एक्सयूवी700 के लिए बुकिंग शुरू करने जा रही है, जिसकी टोकन राशि 25,000 रूपए है। इस एसयूवी का अनावरण मूलरूप से 14 अगस्त 2021 को हुआ था और इसके ठीक कुछ दिन पहले ही नीरज चोपड़ा ने 2020 टोक्यो ओलंपिक में भाला (जेवलिन) फेंक में स्वर्ण पदक जीता था। इस अवसर पर महिंद्रा ने नीरज को नई एक्सयूवी700 के एक विशेष एडिशन को गिफ्ट में देने की घोषणा की थी।

हाल ही में महिंद्रा एक्सयूवी700 जेवलिन एडिशन को चेन्नई में कंपनी के प्लांट के पास देखा गया है। इस विशेष एडिशन का एक्सटीरियर और इंटीरियर मिडनाइट ब्लैक कलर और गोल्डन एक्सेंट के साथ देखा गया है। रेग्यूलर एक्सयूवी700 में क्रोम फ्रंट ग्रिल देखने को मिलेगी, वहीं नीरज के लिए इसमें गोल्डन फ्रंट ग्रिल दी गई है। इंटीरियर में भी गोल्डन टोन है और इसके डुअल टोन डैशबोर्ड को गोल्डन थ्रेड स्टिचिंग के साथ देखा गया है। ऐसा ही लैदर सीट्स पर भी देखने को मिलता है। इसके अलावा 87.58 नंबर का भी जिक्र है, जो कि नीरज द्वारा फेंके गए भाले की दूरी यानि 87.58 मीटर की दूरी को प्रदर्शित करता है। यह एडिशन विशेष तौर पर टॉप AX7 वेरिएंट के लिए सुरक्षित हो सकता है।

हालांकि अभी पूष्टि नहीं हुई है कि यह एडिशन पेट्रोल इंजन के साथ होगा या डीजल इंजन के साथ, लेकिन आने वाले दिनों में इसकी घोषणा कर दी जाएगी। नीरज चोपड़ा के अलावा महिंद्रा ने सुमित एंटिल के लिए भी एक्सयूवी700 के विशेष एडिशन की घोषणा की है, जिन्होंने 2020 ग्रीष्मकालीन पैरालिंपिक में स्वर्ण पदक जीता है। आने वाले दिनों में इसकी भी जानकारी सामने आने की उम्मीद है।फीचर्स के रूप में इसे ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, अपने सेगमेंट में सबसे बड़ा पैनोरैमिक सनरूफ, कनेक्टेड कार फीचर्स, अमेज़ॅन एलेक्सा सपोर्ट मिल रहा है। भारत में एक्सयूवी700 के 5-सीटर वर्जन का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, टाटा हैरियर और एमजी हेक्टर जैसी कारों से है वहीं 7-सीटर वर्जन का मुकाबला हुंडई अलकाज़ार, टाटा सफारी और एमजी हेक्टर जैसी कारों से है।

एक्सयूवी700 को 2.2-लीटर चार-सिलेंडर एमह़ॉक टर्बो डीजल और 2.0-लीटर एमस्टेलियन टर्बो चार-सिलेंडर पेट्रोल के साथ दो इंजन विकल्पों में पेश किया जाता है, जिसमें पहला पावरट्रेन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 185 पीएस की पावर और 420 न्यूटन मीटर (6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऐटी के साथ 450 एनएम) का टॉर्क उत्पन्न करता है, जबकि दूसरा इंजन 200 पीएस की पावर और 380 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है, जो कि छह-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और छह-स्पीड एटी के साथ जुड़ा हुआ है। 4-व्हील-ड्राइव सिस्टम रेंज-टॉपिंग मॉडल के साथ पेश किया गया है।