महिंद्रा XUV700 का MX वेरिएंट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जल्द होगा लॉन्च

mahindra Xuv700 MX-3

महिंद्रा अपने ग्राहकों की विविध आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए XUV700 का किफायती MX ऑटोमैटिक वेरिएंट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है

महिंद्रा ने हाल ही में भारत में अपनी XUV700 लाइनअप में AX5L, MX (7-सीटर) और ब्लेज़ एडिशन वेरिएंट सहित नए एडिशन पेश किए हैं। कंपनी अब देश भर में महिंद्रा एक्सयूवी700 के एंट्री-लेवल एमएक्स ऑटोमैटिक वेरिएंट को पेश करने पर काम कर रही है, जिससे भारतीय कार खरीदारों के लिए उपलब्ध विकल्पों की सीरीज का विस्तार होगा।

पहले एक्सयूवी700 का एमएक्स वेरिएंट केवल 5-सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध था और यह पेट्रोल और डीज़ल इंजन से लैस था, जिसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया था। वहीं महिंद्रा ने हाल ही में पेट्रोल और डीज़ल इंजन विकल्पों में 7-सीट कॉन्फ़िगरेशन में एमएक्स वेरिएंट लॉन्च किया है।

आगामी एक्सयूवी700 MX ऑटोमैटिक वेरिएंट केवल पेट्रोल पावरट्रेन के साथ 5-सीटर वेरिएंट में पेश किया जाएगा। अभी तक, महिंद्रा XUV700 MX पेट्रोल MT वेरिएंट (5-सीटर) 14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। नए MX पेट्रोल ऑटोमैटिक वर्जन के (5-सीटर) मैनुअल वेरिएंट से करीब 1.80 लाख रुपये महंगा होने की उम्मीद है।

mahindra Xuv700 MX

इंजन की बात करें तो, एक्सयूवी700 एमएक्स वेरिएंट में 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 195 बीएचपी की पावर और 380 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। फीचर की बात करें तो XUV700 एमएक्स पेट्रोल एटी के हाल ही में लॉन्च हुए पेट्रोल एमटी वेरिएंट जैसे ही रहने की उम्मीद है।

केबिन के अंदर यह 8-इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एंड्रॉइड ऑटो, फ्रंट और रियर यूएसबी पोर्ट, 4-स्पीकर साउंड सिस्टम, टिल्ट-एडजेस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, रियर एसी वेंट और इलेक्ट्रिकली-एडजेस्टेबल ORVMs से लैस है। इसके अलावा XUV700 MX मैनुअल वेरिएंट में फॉलो मी होम हेडलैंप, एरो-शेप्ड एलईडी टेल-लैंप, फुल-साइज़ व्हील कवर और स्मार्ट डोर हैंडल समेत अन्य एक्सटीरियर फीचर्स मिलते हैं।

mahindra Xuv700 MX-2

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो एक्सयूवी700 एमएक्स ऑटोमैटिक में संभवतः एमएक्स मैनुअल ट्रिम जैसे ही फीचर्स होंगे, जिसमें डुअल एयरबैग, स्पीड-सेंसिटिव डोर लॉक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ISOFIX और बहुत कुछ शामिल है। ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में महिंद्रा एक्सयूवी700 को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।