महिंद्रा एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक का भारत में हुआ डेब्यू, जानें फीचर्स और रेंज की जानकारी

mahindra xuv400 ev-3

महिंद्रा एक्सयूवी400 को 39.4kW की क्षमता वाला बैटरी पैक दिया गया है, जिसके साथ एक बार पूरी तरह से चार्ज होने पर 456 किमी की ड्राइविंग रेंज का दावा है

भारत की दिग्गज कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ने भारत में अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी400 का अनावरण कर दिया है। इस आगामी इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमतों की घोषणा जनवरी 2023 में की जाएगी, जबकि डिलीवरी फरबरी में शुरू होने की उम्मीद है। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी मूलरूप से कॉम्पैक्ट एसयूवी एक्सयूवी300 पर आधारित है, लेकिन इसमें इसके इलेक्ट्रिक कैरेक्टर साफ देखे जा सकते हैं।

खरीददारों के लिए नई एक्सयूवी400 कुल मिलाकर पाँच कलर विकल्प में उपलब्ध होगी, जिसमें आर्कटिक ब्लू, एवरेस्ट व्हाइट, गैलेक्सी ग्रे, नेपोली ब्लैक और इन्फिनिटी ब्लू सैटिन कॉपर फिनिश में डुअल-टोन रूफ के साथ शामिल हैं। महिंद्रा XUV400 में इलेक्ट्रिक मोटर को ली-आयन सेल के साथ 39.4kW बैटरी पैक द्वारा संचालित किया जाएगा।

यह बैटरी पैक एक इलेक्ट्रिक इंजन के साथ मिलकर कार्य करता है और 149.5 पीएस की पावर और 310 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। महिंद्रा एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक केवल 8.3 सेकेंड में शून्य से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है और यह 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है।

इस एसयूवी के आकार की बात करें तो इसकी चौड़ाई 1,821 मिमी, लंबाई में 4,200 मिमी, ऊंचाई 1,634 मिमी और व्हीलबेस 2,600 मिमी का है। वहीं डिजाइन के मामले में यह काफी हद तक एक्सयूवी300 से मिलती जुलती है, लेकिन इसका इलेक्ट्रिक कैरैक्टर, ब्लू हाईलाइट और ब्रांड का नया ट्विन-पीक्स लोगो इसे रेग्यूलर कार के मुकाबले अलग खड़ा करता है। फ्रंट में LED हेडलैंप हैं, जिसके ऊपर DRL लगी है, जो हेडलैंप से होते हुए नीचे बंपर तक जाती हैं।

महिंद्रा एक्सयूवी400 को डायमंड-कट अलॉय-व्हील्स भी दिए गए हैं और यह एक फीचर्स लोडेड कार भी है। इसे सेगमेंट-फर्स्ट सिंगल पेडल ड्राइव मोड – ‘लाइवली मोड’ दिया गया है और यह 60 से अधिक कनेक्टिविटी सुविधाओं वाली BlueSense Plus मोबाइल ऐप से लैस से है। इसके साथ ही महिंद्रा एक्सयूवी400 को डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इलेक्ट्रिक सनरूफ, रियर पार्किंग कैमरा, 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, टाइप-सी चार्जिंग आउटलेट सहित कई अन्य एडवांस सुविधाएं मिलती है।

इस इलेक्ट्रिक कार में 50kW DC फास्ट चार्जिंग की सुविधा है, जिसके माध्यम से इसकी बैटरी को 50 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। वहीं 7.2 kW/32A आउटलेट के माध्यम से यह छह घंटे और 30 मिनट में पूरी तरह से चार्ज होने में सक्षम है। इसके अलावा इसमें 3.3 kW/16A घरेलू सॉकेट से भी चार्ज करने की सुविधा दी गई है, जिसे घर पर ही 13 घंटे में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है।

महिंद्रा एक्सयूवी400 को 378 लीटर के बूट स्पेस के साथ पेश किया गया है। कंपनी का कहना है कि इसे लॉन्च के बाद सबसे पहले 16 शहरों में पेश किया जाएगा, जिसमें मुंबई, दिल्ली एनसीआर, बेंगलुरु, कोलकाता, चेन्नई, पुणे, अहमदाबाद, गोवा, जयपुर, सूरत, नागपुर, त्रिवेंद्रम, नासिक, चंडीगढ़ और कोच्चि जैसे शहर शामिल होंगे। भारत में इसकी कीमत 17 लाख रूपए से लेकर 20 लाख रूपए के बीच में हो सकती है।