महिंद्रा भारत में लॉन्च होने वाली 5 नई SUVs और MUVs पर कर रही है काम

2020 Mahindra thar2

वर्तमान में महिंद्रा के पोर्टफोलियों में केयूवी100 एनएक्सटी, एक्सयूवी300, बोलेरो, स्कॉर्पियो, मराज़ो, एक्सयूवी500 और अल्टुरस G4 जैसी 7 कारें है

महिन्द्रा (Mahindra) ने देश में एक लंबा सफर तय किया है और निश्चित रूप से अपनी नई कारों के माध्यम से लोगों का विश्वास हासिल किया है। यही वजह है कि यह घरेलू निर्माता टाटा मोटर्स के साथ-साथ इस वक्त लोगों का अच्छा पीडबैक प्राप्त कर रही है और अगस्त 2020 में देश की चौथी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी बनकर उभरी है। इस तरह इस कंपनी की बाजार में हिस्सेदारी 5.7 प्रतिशत की हो गई।

कंपनी अपनी इस गति को बनाए रखने के लिए भविष्य में कारों की संख्या में और वृद्धि करने जा रही है, जिसके तहत आने वाले महीनों में कुल मिलाकर 5 नई कारों को पेश किया जाएगा। हम इस लेख में आपको बताने जा रहे हैं कि वे 5 कौन से वाहन हैं, जिसे महिन्द्रा भविष्य में भारत में लॉन्च करने जा रही हैः

1. नई जेनेरशन महिन्द्रा थार (2020 Mahindra Thar)

कई महीनों की टेस्टिंग के बाद अंततः महिंद्रा, थार को 2 अक्टूबर, 2020 को भारत में लॉन्च करने जा रही है। कंपनी को इस अपडेट ऑफरोडर एसयूवी से काफी उम्मीदें हैं और इसे लॉन्च होने से पहले लोगों की बेहतर प्रतिक्रिया मिल चुकी है। महिंद्रा ने थार को पहले की तुलना में ज्यादा अपमार्केट बना दिया है और इसके प्रमुख फीचर लिस्ट में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और एडवेंचर स्टैटिस्टिक्स डिस्प्ले, महिंद्रा की ब्लू सेंस ऐप कनेक्टिविटी, TFT MID, क्रूज़ कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और ब्लूटूथ कंट्रोल, फ्रंट-फेसिंग रियर सीटें, रूफ-माउंटेड स्पीकर, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है।

2. नई जेनरेशन एक्सयूवी500 (New-gen XUV500)

मौजूदा जेनरेशन की XUV500 बिना किसी बड़े अपडेट के साल 2011 से बिक्री पर है। इसलिए मार्केट में बढ़ते कॉम्पिटेशन को देखते हुए महिंद्रा इस एसयूवी के नए जेनरेशन को लाने जा रही है, जिसे संभवतः साल 2021 की शुरूआत में लॉन्च किया जाएगा। इस एसयूवी को कई बार टेस्टिंग के दौरान देका जा चुका है और इसके प्रमुख फीचर्स में फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, डिजिटल एमआईडी, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, बेहतर सीट कुशनिंग के साथ-साथ फ्लश-टाइप के डोर हैंडल आदि हैं।

पावर देने के लिए इसमें 2.0 लीटर टी-जीडीआई टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन होगा, जो 190 पीएस की पावर और 380 एनएम का टॉर्क जेनरेट करेगा। इसके अलावा 2.0 लीटर का टर्बो डीजल इंजन भी पैकेज का हिस्सा होगा, जिसकी अधिकतम पावर 180 पीएस होगी। भारत में इस कार का मुकाबला एमजी हेक्टर प्लस और आगामी टाटा ग्रेविटास से होगा।

3. नई जेनरेशन स्कॉर्पियो (New-gen Scorpio)

XUV500 की तरह ही महिंद्रा स्कॉर्पियो को भी बड़ा अपडेट मिलने जा रहा है और इसे साल 2021 में लॉन्च किया जा रहा है। इस एसयूवी को कॉस्मेटिक अपग्रेड के अलावा कई प्रीमियम फीचर्स मिलने जा रहे हैं और नया केबिन लेआउट मिलेगा। कार को पॉवर देने के लिए 2.0-लीटर वाला टर्बो पेट्रोल और डीजल पावरट्रेन मिलेगा, जो मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिटेशन के साथ होगा। भारत में लॉन्च होने के बाद इस एसयूवी का मुकाबला किआ सेल्टोस और हुंडई क्रेटा से होगा।

4. टाटा HBX कॉम्पिटेटर माइक्रो एसयूवी (HBX-rivaling micro SUV)

महिंद्रा थार की टेस्टिंग के दौरान एक नई कार को भी टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जो कि मूलतः KUV100 NXT का जगह ले सकती है। अगर इस कार को भारत में लॉन्च किया जाता है तो भारत में यह कंपनी की सबसे सस्ती पेशकश बन जाएगी। इस कार को सभवतः 1.2-लीटर वाले mFalcon G80 पेट्रोल इंजन (82 PS / 115 Nm) द्वारा संचालित किया जाएगा। यह इंजन KUV100 NXT में भी ड्यूटी पर है, जबकि ऑफर में कोई डीजल ऑप्शन नहीं होगा। इसे साल 2021 में आगामी टाटा एचबीएक्स के मुकाबले लॉन्च किया जा सकता है।

5. हुंडई क्रेटा कॉम्पिटेटर एक्सयूवी400 (Creta-rivaling XUV400)

महिंद्रा भारत में एक नई एसयूवी को लाने की योजना पर भी काम कर रही है जो एक्सयूवी 300 और एक्सयूवी500 के बीच होगी। यह एसयूवी मूलरूप से 5-सीटर होगी, जिसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, निसान किक्स और रेनोडस्टर जैसी कारों से होगा। एक्सयूवी 400 अपने पॉवरट्रेन एक्सयूवी 500 के साथ साझा कर सकती है और इसे फोर्ड के साथ हुई साझेदारी के तहत विकसित किया जाएगा। इसे साल 2021 में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि अभी इसकी टाइमलाइन निर्धारित नहीं की गई है।