मारुति और टोयोटा की साझेदारी में विकसित मिड-साइज़ SUV 2022 में होगी लॉन्च

Toyota raize-2

दोनों कंपनियों की ओर से विकसित की गई यह मध्यम आकार की एसयूवी संभवतः 2022 की शुरुआत में लॉन्च की जाएगी और नेक्सा डीलरशिप से बेची जाएगी

टोयोटा और सुजुकी (Toyota-Suzuki) की साझेदारी साल 2017 में हुई। जहां दोनों कंपनियों ने एक दूसरे के सहयोग करने के लिए अपनी पार्टनरशिप की शुरूआत की। ये दोनों कंपनियां अपनी अपनी विशेषताओं के लिए जानी जाती हैं, जहां मारूति सुजुकी स्थानीय स्तर पर निर्माण विशेषज्ञ है, वहीं टोयोटा हाइब्रिड और पर्यावरण-अनुकूल प्रौद्योगिकियों की ग्लोबल लीडर रही है। इसलिए दोनों कंपनियों ने एक दूसरे के संसाधानों का इस्तेमाल करते हुए अपने बिजनेस को बढ़ाने का फैसला किया।

इस फैसले के तहत टोयोटा ने भारत में पिछले साल मारुति सुजुकी बलेनो के रीबैज एडिशन टोयोटा ग्लैन्ज़ा को लॉन्च किया जो कि काफी सफल रही। अब इसी रणनीति के तहत टोयोटा, मारुति ब्रेजा पर बेस्ड टोयोटा अर्बन क्रूजर को कुछ ही दिनों में लॉन्च करने जा रही है।

Toyota Glanza को Starlet बैज के तहत दक्षिण अफ्रीका में भी भेजा जा रहा है, जबकि अर्बन क्रूज़र में ब्रेजा की तुलना में कई महत्वपूर्ण अपडेट किए गए हैं। ये दोनों कंपनियां अपनी साझेदारी के तहत भविष्य में एक और मॉडल लाने जा रही है, जिसे नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से बेचा जाएगा और मारूति जिम्नी के ऊपर रखा जायेगा।

बता दें कि कुछ ही दिनों में भारत में महिन्द्रा थार को लॉन्च कर दिया जाएगा, जबकि इस ऑफरोडर के मुकाबले मारूति सुजुकी जिम्नी को भी लॉन्च किया जाएगा, जो कि 5-डोर एडिशन में होगी। दोनों कंपनियों की साझेदारी के तहत निर्मित होने जा रही मिड साइज की एसयूवी भारत में संभवतः हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta), किआ सेल्टोस (Kia Seltos) और निसान किक्स (Nissan Kicks) के मुकाबले होगी।

यह एसयूवी संभवतः Toyota Raize पर बेस्ड होगी और इसका डिज़ाइन शानदार होगा। कार के साथ कई शानदार फीचर्स को भी पेश किया जाएगा। इस कार के साल 2022 के आरंभ में लॉन्च होने की उम्मीद है।

ट्रेंड के मुताबिक यह एसयूवी कई कनेक्टिविटी सुविधाओं से लैस होगी, जिसमें एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम हो सकता है, जबकि इसे कई इंजन कॉन्फ़िगरेशन में पेश किया जा सकता है। हालांकि इस कार के बारे में अभी पूरी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद है कि इसके लिए एक नऐ डीजल मोटर को विकसित किया जा सकता है।