विस्तार से जानें नई जेनरेशन Volkswagen Vento की 5 प्रमुख बातें

New-Gen Volkswagen Vento

अटकलों की मानें तो नई जेनरेशन फॉक्सवैगन वेंटो को नई जेनरेशन रैपिड से पहले लॉन्च किया जाएगा, जिसे अगले साल के अंत तक लॉन्च करने की पुष्टि की गई है

भारतीय बाजार में फॉक्सवैगन वेंटो (Volkswagen Vento) को लगभग एक दशक पहले लॉन्च किया गया था, और तब से यह सी-सेगमेंट सेडान काफी हद तक अपरिवर्तित बनी हुई है। हालांकि फॉक्सवैगन अब इस कार को नए जेनरेशन मॉडल के साथ बदलने के लिए तैयार है, जिसे अगले साल के अंत तक देश में लॉन्च किया जाएगा।

दरअसल भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध इस सेगमेंट की कारें मसलन हुंडई वेर्ना, होंडा सिटी, टोयोटा यारिस और मारुति सुजुकी सियाज़ आदि को पर्याप्त अपडेट मिल चुका है और यही वजह है कि यह कार बिक्री के मामले में पिछड़ती जा रही है। इसलिए कंपनी ने इसे नए जेनरेशन में अपडेट करने की योजना बनाई है। आइए इसकी 5 प्रमुख बातें जानते हैः

1. प्लेटफार्म (Platform)

फॉक्सवैगन वेंटो को PQ25 प्लेटफार्म पर विकसित किया गया है और इसी प्लेटफार्म पर स्कोडा रैपिड भी बेस्ड है। हालांकि फॉक्सवैगन समूह भारत में कॉम्पैक्ट कारों के लिए एक नए प्लेटफार्म पर काम कर रहा है, जो भारी लोकलाइज MQB A0 IN है। माना जा रहा है कि नई रैपिड की तरह नई वेंटो को भी इसी प्लेटफार्म पर विकसित किया जाएगा।

2. डिज़ाइन (Design)

नए जेनरेशन के साथ कार का सबसे बड़ा अपडेट इसका डिजाइन भी होगा। भारत में पहली बार आने के बाद सेडान को स्टाइल के मोर्चे पर अपडेट नहीं किया गया है, लेकिन अब यह बदलने जा रही है, जो कि फॉक्सवैगन के इंटरनेशनल कारों के अनुरूप होगा।

3. फीचर्स और सेफ्टी (Features & Safety)

नई फॉक्सवैगन वेंटो को फुल एलईडी लाइटिंग, आल न्यू डिजिटल वर्चुअल कॉकपिट, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एंबियंट लाइटिंग के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और कनेक्टेड-कार तकनीक के साथ बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ पेश किया जा सकता है। सेफ्टी में इसे कई एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा, ईबीडी के साथ एबीएस, हिल होल्ड कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम सहित कुछ नए सेफ्टी फीचर मिलेंगे।

4. पावरट्रेन (Powertrain)

नई जेनरेशन वेंटो को पॉवर देने के लिए 1.0-लीटर, तीन-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल TSI इंजन मिलने की संभावना है, जो वर्तमान में सेडान के साथ पेश किया गया है। यह इंजन 110 पीएस की अधिकतम पावर और 175 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन ऑप्शन में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स शामिल होगा, साथ ही एक वैकल्पिक ऑटोमेटिक भी होगा।

5. कीमत और कॉम्पिटेटर (Price & Rivals)

भारत में फॉक्सवैगन वेंटो को 8.93 लाख रुपये के बेस प्राइस पर बेचता है, जो कि टॉप वेरिएंटट में 13.39 लाख रुपये (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है। इसलिए बड़े परिवर्तन के साथ कीमतों में वृद्धि होना जरूरी है। भारत में इस सेडान का मुकाबला मुख्यरूप से स्कोडा रैपिड (Skoda Rapid), हुंडई वेर्ना (Hyundai Verna), होंडा सिटी (Honda City), टोयोटा यारिस (Toyota Yaris) और मारुति सुजुकी सियाज़ (Maruti Suzuki Ciaz) जैसी कारों से हैं।