भारत में Land Rover Defender 90 और 110 हुई लॉन्च, कीमत 73.98 लाख रूपए से शुरू

land rover defender

लैंड रोवर डिफेंडर को 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिला है, जो 296 hp और 400 Nm की टॉर्क के साथ आठ-स्पीड ऑटो के साथ आता है

जगुआर लैंड रोवर इंडिया (Jaguar Land Rover India) ने भारत में अपनी आइकोनिक एसयूवी लैंड रोवर डिफेंडर को भारत में लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 73.98 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होकर 90.46 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। नई डिफेंडर को दो वेरिएंट्स यानि तीन डोर वाली डिफेंडर 90 और 5 डोर वाली डिफेंडर 110 में पेश किया गया है, जबकि ये खरीददारों के लिए Base, S, SE, HSE और First Edition के साथ कुल मिलाकर पाँच वेरिएंट में उपलब्ध है।

कंपनी ने इस कार के लिए पहले ही ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी थी, जिसे आनलाइन माध्यम से बुक कराया जा सकता है। भारत में डिफेंडर का पहला बैच आ चुका है, अब इसकी बिक्री कम्प्लीट बिल्ट यूनिट (CBU) के रूप में की जाएगी। कंपनी के अनुसार डिफेंडर को 1.2 मिलियन किलोमीटर तक चलाया गया है साथ ही 45,000 इंडिविजुअल टेस्ट्स से गुजारा गया है।

इस प्रतिष्ठित ऑफ-रोडिंग एसय़ूवी को अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में भी काफी प्रशंशा मिली है। भारत में लॉन्च होने के बाद यह एसयूवी निश्चित रूप से भारत में लैंड रोवर के एसयूवी पोर्टफोलियो को मजबूत करने में मदद करेगा। इसे कंपनी के एक नए D7X प्लैटफॉर्म पर विकसित किया गया है और इसमें मोनोकॉक चेसिस का इस्तेमाल किया गया है।

Land Rover Defender Variants Defender 90 Defender 110
Defender Base Rs. 73.98 lakh Rs. 79.94 lakh
Defender S Rs. 77.37 lakh Rs. 83.36 lakh
Defender SE Rs. 79.94 lakh Rs. 86.64 lakh
Defender HSE Rs. 83.91 lakh Rs. 90.46 lakh
Defender First Edition Rs. 84.63 lakh Rs. 89.63 lakh

Land rover defender3

फीचर्स के रूप में नई लैंड रोवर डिफेंडर को 10-इंच PV Pro टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3-इंच का डिलिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, 360-डिग्री कैमरा असिस्ट, हेड्स-अप डिस्प्ले आदि भी मिला है, जबकि इसमें 85 ईसीयू दिए गए हैं जो कि 21,000 नेटवर्क मैसेज प्रोसेस करने की क्षमता रखता है। एसयूवी का ग्राउंड क्लीयरेंस 291 मिमी का है और नई लैंड रोवर डिफेंडर में टेरेन रिस्पांस 2 सिस्टम, क्लियरसाइट ग्राउंड व्यू तकनीक, मानक के रूप में एक स्थायी ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम में एक नया वेड कार्यक्रम भी है। 110 में फ्रंट जंप सीट भी है।

भारत में, इस एसयूवी को पावर देने के लिए 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगाया गया है, जो कि 296 hp की पावर और 400 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसे ट्विन ट्रांसफर केस के साथ आठ-स्पीड ऑटो के साथ भी जोड़ा गया है। कार को ऑफ-रोड पर ले जाते समय जमीन से 145 मिमी तक उठाया जा सकता है।

Land rover defender2

वर्तमान में, लैंड रोवर रेंज में रेंज रोवर इवोक, डिस्कवरी स्पोर्ट, रेंज रोवर वेलार, डिस्कवरी, रेंज रोवर स्पोर्ट और रेंज रोवर शामिल हैं, जो कि 27 विदेशी आउटलेट के माध्यम से देश भर के 24 शहरों में उपलब्ध हैं। भारत में इस ऑफरोडर का मुकाबला जीप रैंगलर (Jeep Wrangler) और मर्सिडीज़-बेंज़ जी 350डी (Mercedes-Benz G 350d) जैसी कारों से होगा।