मारुति सुजुकी जिम्नी 5-डोर को हाल ही में ऑटो एक्सपो 2023 में प्रदर्शित किया गया था और लॉन्च होने पर इसका मुकाबला महिंद्रा थार जैसी कारों से होगा
मारुति सुजुकी जिम्नी (Maruti Suzuki Jimny) भारतीय बाजार में सबसे प्रत्याशित 4X4 एसयूवी में से एक है, जो कि न केवल एक मजबूत पैकेज प्रदान करती है, बल्कि अपने प्रतिद्वंद्वियों के साथ अपने किफायती और सक्षम पैकेज के साथ कड़ा मुकाबला करती है। भारत में पहले ही इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है, लेकिन अभी तक आधिकारिक तौर पर इस नई ऑफ रोड लाइफस्टाइल एसयूवी की कीमतों का खुलासा नहीं किया गया है। यहाँ नई जिम्नी के बारे में जानकारी दी जा रही है, जो आपको जाननी चाहिए।
1. डिजाइन
मारुति सुजुकी जिम्नी 5-डोर (Maruti Suzuki Jimny 5 Door) में वैश्विक मॉडल की तरह डिजाइन भाषा देखने को मिलती है। हालांकि यह एसयूवी 3-डोर मॉडल के मुकाबले आकार में लंबी है। फ्रंट में एक बड़ी ग्रिल और गोल हेडलैम्प्स के प्रभुत्व के साथ इसका सिल्हूट बॉक्सी है। इसमें प्रमुख बॉडी क्लैडिंग और हाई-ग्राउंड क्लीयरेंस भी मिलता है, जो इसे एक मजबूत सड़क उपस्थिति देता है। नई जिम्नी आकर्षक है और कॉम्पैक्ट फुटप्रिंट का दावा करती है, जो इसे बेहतरीन ऑफ-रोडर बनाती है।
2. इंटीरियर
एक्सटीरियर की तरह इस एसयूवी के इंडियन स्पेक में भी समान डैशबोर्ड लेआउट और सुविधाएँ मिलती हैं। एसयूवी को एक आरामदायक रियर सीट बेंच और फ्रंट में मैनुअल रूप से एडजस्ट होने वाली सीटों के साथ पेश किया गया है। इसका इंटीरियर सिंपल और सुरुचिपूर्ण दिखता है और ज्यादा कार्यक्षमता के साथ ज्यादा व्यावहारिकता का भी दावा करता है।
3. फीचर्स
फीचर्स के रूप में मारुति जिम्नी (Maruti Suzuki Jimny) को 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आधुनिक स्मार्टफोन कनेक्टिविटी फीचर्स, इन-बिल्ट नेविगेशन, मल्टीपल चार्जिंग सॉकेट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज़ कंट्रोल आदि मिलता है। इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, पुश-बटन स्टार्ट, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, पावर विंडो और मैनुअल डे/नाइट भी है, जबकि 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, ईएसपी, ब्रेक असिस्ट, हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, रियरव्यू कैमरा और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट सेफ्टी पैकेज का हिस्सा हैं।
4. इंजन
भारतीय बाजार में नई जिम्नी 5-डोर को केवल एक पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जो कि ब्रांड के पोर्टफोलियो में एर्टिगा और सियाज जैसी कारों को भी पावर देता है। यह 1.5 लीटर पेट्रोल यूनिट है, जो कि 103 बीएचपी की पावर और 134 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। इस इंजन को दो गियरबॉक्स विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा, जिसमें पहला 5-स्पीड मैनुअल और दूसरा 4-स्पीड ऑटोमैटिक है।
5. ऑफ-रोड क्षमताएं
नई जिम्नी 5-डोर मजबूत ऑफ-रोडिंग क्षमताओं के लिए समर्पित लो-रेशियो ट्रांसफर केस के साथ ब्रांड के ऑलग्रिप प्रो सेटअप से लैस है। इस सिस्टम को तीन ड्राइव मोड मिलते हैं, जिसमें 2H, 4H और 4L शामिल है। इसके अलावा एसयूवी में 50 डिग्री का डिपार्चर एंगल और 36 डिग्री का एप्रोच एंगल है। साथ ही इसे 210 मिमी की ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस भी मिलता है। कॉम्पैक्ट आकार, पावरफुल पावरट्रेन के साथ जिम्नी एक मजबूत ऑफ-रोडर बनकर उभरती है। इस प्रकार यह महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा जैसे प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले एक मजबूत दावेदार बनकर उभरती है।
6. लॉन्च
मारुति ने अभी तक भारतीय बाजार में नई जिम्नी की आधिकारिक लॉन्च टाइमलाइन पर टिप्पणी नहीं की है, लेकिन रिपोर्ट्स का कहना है कि नई जिम्नी 5-डोर को मई या जून के आसपास लॉन्च किया जाएगा। क्योंकि इसकी बुकिंग पहले से ही देश में शुरू हैं और लोग इसे नेक्सा डीलरशिप या ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट पर बुक कर सकते हैं।
7. कीमत
भारत में नई जिम्नी की कीमत बेस, पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट के लिए 10 लाख रुपये से शुरू होने की उम्मीद है, जबकि रेंज-टॉपिंग मॉडल की कीमत लगभग 14-15 लाख रुपये हो सकती है। यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि हाल ही में भारत में लॉन्च हुई महिंद्रा थार 2WD की कीमत भी 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है, जबकि दूसरी ओर फोर्स गुरखा की कीमत 15.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।