किआ भारतीय बाजार में 3 ईवी सहित लॉन्च करेगी 5 कारें, जानें डिटेल्स

2024 kia carnival-6

आगामी किआ कारों की सूची में किआ सोनेट फेसलिफ्ट, नई जेनेरशन कार्निवल, EV9 इलेक्ट्रिक और अन्य शामिल हैं

किआ ने इस साल के मध्य में भारतीय बाजार में सेल्टोस फेसलिफ्ट को एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई बदलाव के साथ पेश किया था और इसे एक नया 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी दिया गया था। सेल्टोस ने किआ को भारतीय बाजार में प्रमुख खिलाड़ियों में से एक के रूप में स्थापित करने में मदद की है। वहीं किआ इंडिया अगले साल की शुरुआत में सोनेट फेसलिफ्ट को लॉन्च करेगी और हमें उम्मीद है कि ब्रांड अगले साल के दौरान या 2025 में विभिन्न सेगमेंट में कई नए मॉडल लॉन्च करेगा। यहाँ उन सभी कारों के बारे में जानकारी दी जा रही है।

1. किआ सोनेट फेसलिफ्ट

2024-kia-sonet-8.jpg

किआ सोनेट फेसलिफ्ट 2024 की शुरुआत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी और इसे सार्वजनिक सड़कों पर कई बार परीक्षण करते हुए देखा गया है। कॉम्पैक्ट एसयूवी पहले से ही अपने सेगमेंट में एक लोकप्रिय मॉडल है और बढ़ती प्रतिस्पर्धा की प्रतिक्रिया के रूप में इसका नया रूप सामने आया है। 2024 किआ सोनेट एक नए डिज़ाइन वाले एक्सटीरियर और अधिक उन्नत इंटीरियर के साथ आएगी, जबकि मौजूदा पावरट्रेन लाइनअप को बरकरार रखा जाएगा।

2. किआ EV9

kia ev9-3

जनवरी 2023 ऑटो एक्सपो में, दक्षिण कोरियाई ऑटो प्रमुख ने EV9 कॉन्सेप्ट का प्रदर्शन किया था और कुछ हफ्ते बाद प्रोडक्शन-स्पेक 7-सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी ने अपनी वैश्विक शुरुआत की थी। किआ ईवी9 में अत्याधुनिक फीचर्स और तकनीक का भरपूर समावेश है और एक बार चार्ज करने पर इसकी ड्राइविंग रेंज 541 किमी होने का दावा किया गया है। इसे EV6 की तरह ही CBU रूट के जरिए देश में लाया जा सकता है और भारत के लिए इस पर पहले से ही विचार किया जा रहा है।

3. नई जेनेरशन किआ कार्निवल

किआ ने आधिकारिक तौर पर 2024 कार्निवल के एक्सटीरियर की तस्वीरें जारी की हैं और यह मूल रूप से अंतरराष्ट्रीय मॉडल का नया संस्करण है जिसे भारत में ऑटो एक्सपो 2023 में प्रदर्शित किया गया था। इसमें अब पूरी तरह से संशोधित फ्रंट ग्रिल है जो चौड़ी है और इसमें स्लीक एल-आकार के डीआरएल के साथ दोनों सिरों पर लंबवत रूप से स्टैक्ड एलईडी हेडलैंप, कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स शामिल हैं। इसे अधिक एसयूवी-स्टाइल लुक देने के लिए फ्रंट बंपर में थोड़ा बदलाव किया गया है। साइड और रियर प्रोफाइल अंतरराष्ट्रीय मॉडल की तरह दिखते हैं।

2024 kia carnival-5

4. किआ सेल्टोस ईवी और इलेक्ट्रिक एमपीवी

किआ ने कुछ समय पहले भारत के लिए एक इलेक्ट्रिक एमपीवी के आगमन की पुष्टि की थी, जबकि इलेक्ट्रिक सेल्टोस के भी पाइपलाइन में होने की अटकलें हैं। दोनों को इस दशक के मध्य तक पेश किया जा सकता है। सेल्टोस ईवी आगामी मारुति सुजुकी ईवीएक्स और उसके टोयोटा सिबलिंग, टाटा कर्व, महिंद्रा एक्सयूवी.ई8 और अन्य को टक्कर दे सकती है।