10 लाख से कम दाम में लॉन्च होंगी ये 10 नई कारें – नई स्विफ्ट से सोनेट फेसलिफ्ट तक

swift concept-2

यहाँ भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली उन कारों को सूचीबद्ध किया गया है, जिनकी कीमत 10 लाख रुपये से कम होने की उम्मीद है

देश में लगातार कारों की खरीदारी बढ़ रही है और कॉम्पैक्ट सेगमेंट की सबसे ज्यादा मांग है। इसको देखते हुए देश की प्रमुख कार निर्माता कंपनियां आने वाले दिनों में 10 नए प्रोडक्ट पेश करने वाली हैं, जिनकी कीमतें अनुमानित रूप से 10 लाख रुपये से कम होने वाली हैं। आइए इन कारों के बारे में जान लेते हैं।

1. नई जेनेरशन स्विफ्ट और डिजायर

नई पीढ़ी की स्विफ्ट इस महीने के अंत में जापान में अपनी वैश्विक शुरुआत करेगी और इसके 2024 की शुरुआत में भारत में बिक्री पर जानें की उम्मीद है। इसकी सेडान सिब्लिंग नई पीढ़ी की डिजायर को भी अगले साल के दौरान लॉन्च किया जाएगा। डिजाइन समानताओं के साथ दोनों ही मॉडलों में इंटीरियर अधिक एडवांस होगा और इनके साथ एक बिल्कुल नया 1.2 लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन पेश किया जाएगा।

swift concept

2. किआ सोनेट फेसलिफ्ट

2024 की शुरुआत में किआ इंडिया अपनी फेसलिफ्टेड सोनेट कॉम्पैक्ट एसयूवी को लॉन्च करेगी और इस एसयूवी के एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़े बदलाव होंगे। हालांकि कोई बड़े यांत्रिक संशोधन की उम्मीद नहीं है। इसका डिजाइन किआ एसयूवी की नवीनतम फसल के अनुरूप होगा और केबिन अधिक एडवांस फीचर्स और तकनीक के साथ आएगा।

2024-kia-sonet-8.jpg

3. टाटा पंच ईवी

टाटा पंच का इलेक्ट्रिक वर्जन संभवतः टिगोर ईवी के नीचे स्थित होगा और इसकी कीमत बेस वेरिएंट के लिए 10 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से थोड़ी कम हो सकती है। इसमें फ्रंट फेंडर पर एक चार्जिंग पोर्ट लगा होगा, जबकि इंटीरियर में हाल ही में लॉन्च हुई नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट के साथ बहुत कुछ समान होगा। इसके एक्सटीरियर में भी बदलाव किए जाएंगे, ताकि ये अपने आईसीई सिबलिंग से अलग हो सके और इसकी दावा की गई रेंज 350 किमी तक होगी। आने वाले महीनों में इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी।

tata-punch-ev-3.jpg

4. स्कोडा-फोक्सवैगन कॉम्पैक्ट एसयूवी

रिपोर्ट्स से संकेत मिलता है कि स्कोडा मारुति सुजुकी ब्रेजा, टाटा नेक्सन और अन्य को टक्कर देने के लिए एक कॉम्पैक्ट एसयूवी पर काम कर रही है और इस प्रकार हम मान सकते हैं कि फोक्सवैगन भी इसका एक एक बैज-इंजीनियर्ड संस्करण पेश करेगी। इस कॉम्पैक्ट स्कोडा एसयूवी को समान MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर आधारित किया जा सकता है और उम्मीद है कि मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 1.0 लीटर, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन पेश किया जाएगा। इसके 2024 के अंत से पहले आने की उम्मीद नही है।

skoda-kushaq-design.jpg

5. टोयोटा टैसर

टोयोटा अर्बन क्रूजर टैसर मारुति सुजुकी फ्रोंक्स का रीबैज वर्जन है। यह कॉम्पैक्ट एसयूवी कूप इस साल के अंत से पहले या 2024 की शुरुआत में शोरूम तक पहुंच सकती है और यह 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी।

toyota-taisor-rendering

6. नई जेनेरशन हुंडई वेन्यू

हुंडई कथित तौर पर 2025 में भारत में दूसरी पीढ़ी की वेन्यू कॉम्पैक्ट एसयूवी को पेश करेगी। हालांकि मौजूदा पावरट्रेन को बरकरार रखा जा सकता है। आपको बता दें कि आंतरिक और बाहरी हिस्से में बड़े पैमाने पर बदलाव किये जाएंगे और इसका निर्माण नए प्लांट में होगा।

7. एमजी कॉम्पैक्ट एसयूवी

कॉमेट ईवी के समान प्लेटफॉर्म पर आधारित एमजी की एक कॉम्पैक्ट एसयूवी 2025 में आएगी। ये माइक्रो एसयूवी स्पेस में सीधे टाटा पंच और हुंडई एक्सटर को टक्कर देगी।

2024-Mahindra-XUV300-Facelift.jpeg

8. महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट

आगामी XUV300 फेसलिफ्ट को अपने प्रभावशाली भाई-बहनों, XUV700 और महिंद्रा BE इलेक्ट्रिक एसयूवी कांसेप्ट से प्रेरणा लेने की उम्मीद है। इसमें विशाल लेआउट और बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ पैनोरैमिक सनरूफ मिलेगी। इस कार को पावर देने के लिए 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन मिलेगा। अपडेटेड XUV300 को अगले साल लॉन्च किया जाना है।