यहाँ हमने उन 5 सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स के बारे में बात की है, जो किआ सिरोस को अन्य कॉम्पैक्ट एसयूवी से अलग बनाते हैं
किआ सिरोस का हाल ही में भारतीय बाजार में डेब्यू किया गया है और इसकी बुकिंग अगले महीने 3 जनवरी, 2025 से शुरू होगी। इसकी कीमतों का खुलासा भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में होने की उम्मीद है। इस लेख में हमने इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में मौजूद 5 सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स को शामिल किया है।
किआ सिरोस 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध होगी, जो 120 पीएस की पावर और 172 एनएम का टॉर्क पैदा करता है और 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन 115 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क पैदा करेगा। दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जुड़े होंगे, लेकिन 7-स्पीड डुअल-क्लच यूनिट 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के लिए होगा, जबकि 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर डीजल इंजन के साथ उपलब्ध होगा।
1. फ्लश-फिटेड डोर हैंडल
किआ सिरोस के फ्लश डोर हैंडल वाहन की सौंदर्य अपील को बढ़ाता है और स्लीक लुक देता है। दरवाजों को खोलने के लिए आपको उन्हें आगे से धक्का देना होगा और पीछे से खींचना होगा।
2. ट्रिनिटी पैनोरैमिक डिस्प्ले
सिरोस में दो नहीं बल्कि तीन इंटीग्रेटेड कॉकपिट डिस्प्ले हैं, जो लगभग 30 इंच तिरछे फैले पैनोरैमिक पैनल में सहजता से इंटीग्रेटेड हैं। दाईं ओर 12.3 इंच का एचडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सेंटर में 5 इंच का क्लाइमेट टचस्क्रीन और बाईं ओर 12.3 इंच का एचडी इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन है। ये किआ की फ्लैगशिप ईवी EV9 की तरह ही कनेक्टेड कार नेविगेशन कॉकपिट (ccNC) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं।
3. ओटीए सॉफ्टवेयर अपडेट
किआ अपनी ओर से सिरोस में 22 कंट्रोल्स के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट जारी करती रहेगी। इस तरह पावरट्रेन सिस्टम से लेकर बॉडी कंट्रोल यूनिट, ट्रिनिटी पैनोरैमिक डिस्प्ले और एडवांस ड्राइवर सहायता सिस्टम तक आप सुविधा से ही सब कुछ सुधार सकेंगे।
4. वेंटिलेशन के साथ स्लाइडिंग और रिक्लाइनिंग रियर सीट्स
सिरोस की 60:40-स्प्लिट रियर सीट्स में स्लाइडिंग और रिक्लाइनिंग फ़ंक्शन की सुविधा है, जिससे आप लंबी यात्राओं के दौरान बढ़े हुए लेगरूम और बेहतर आराम का आनंद ले सकते हैं। यहाँ एक और सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स रियर वेंटिलेशन फंक्शन भी है।
5. ADAS लेवल 2
किआ सिरोस हाई सेफ्टी और मन की शांति के लिए लेवल 2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) प्रदान करती है। इसमें फॉरवर्ड कोलिजन-अवॉइडेंस असिस्ट (एफसीए), लेन कीप असिस्ट (एलकेए), ब्लाइंड व्यू मॉनिटर और पार्किंग कोलिजन अवॉइडेंस असिस्ट – रिवर्स (पीसीए-आर) को मिलाकर कुल 16 फीचर्स शामिल हैं।