केवल एक महीने में 50,000 यूनिट के पार हुई Kia Sonet की बुकिंग

किआ सोनट को भारतीय खरीददारों के बीच अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और इसे टेक और जीटी के दो लाइन में बेचा जाता है

किआ मोटर इंडिया (Kia Motor India) ने भारत में पिछले महीने अपनी बहुप्रतीक्षित सब कॉम्पैक्ट एसयूवी किआ सोनेट (Kia Sonet) को लॉन्च किया है और इसे भारतीय खरीददारों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। कंपनी ने इस एसयूवी को पहली बार फरवरी में ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेश किया था, तब से ही यह ऑटो जगत में चर्चा के केन्द्र में बनी हुई है।

आपको बता दें कि किआ सोनेट को लॉन्च के पहले ही दिन रिकॉर्ड 6,523 यूनिट की बुकिंग प्राप्त हुई और यह संख्या जारी रही है और अब तक इसे 50,000 हजार यूनिट से भी ज्यादा की बुकिंग प्राप्त हो चुकी है। इतना ही नहीं केवल 12 दिनों के अंदर सोनेट सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी भी बनकर उभरी है और सितम्बर 2020 में 9 हजार यूनिट से भी ज्यादा की हुई है।

भारत में सोनेट मूलरूप से मारुति विटारा ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी 300, फोर्ड ईकोस्पोर्ट और होंडा डब्ल्यूआर-वी जैसे 5-सीटर एसयूवी के मुकाबले है, लेकिन इन सभी की तुलना में भारत में किआ सोनेट केवल एक महीने के भीतर सबसे ज्यादा 50,000 बुकिंग प्राप्त करने वाली पहली एसयूवी बन गई है।

Kia Sonet 2

सोनट की सफलता का सबसे प्रमुख कारण इसके कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर और पावरट्रेन ऑप्शन की लंबी श्रृंखला है। सोनेट को पावर देने के लिए 1.2-लीटर नेचुरल-एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर चार-सिलेंडर डीजल इंजन मिला है, जिसमें पहला टर्बो पेट्रोल यूनिट 120 पीएस की पावर और 172 एनएम का टॉर्क जेनरेट करती है और ट्रांसमिशन में यह 6-स्पीड आईएमटी या सात-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़ी है।

इसी तरह ऑयल-बर्नर 6स्पीड ट्रांसमिशन के साथ 100 पीएस की पावर और 240 एनएम का टॉर्क जेनरेट करती है, जबकि वैकल्पिक 6-स्पीड टोक़ कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन 115 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जेनरेट करती है। कार का नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल मोटर 84 पीएस की पावर और 115 एनएम के टॉर्क के लिए रेटेड है और केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ है।

किआ मोटर्स ने कहा है कि जीटी लाइन ट्रिम्स के एटी वेरिएंट को बढ़िया प्रतिक्रिया मिल रही है और 1.0-लीटर और 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन की कुल बुकिंग का 60 प्रतिशत हिस्सा है, जबकि बाकी 1.5-लीटर सीआरडीआई डीजल इंजन के लिए है।

जैसा कि पहले ही बताया कि किआ सोनेट एक फीचर लोडेड एसयूवी है और इसकी कुछ प्रमुख विशेषताओं में ऐप्पल कारप्ले, एंड्राइड ऑटो और UVO Connect के साथ सेगमेंट-फर्स्ट 10.25-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस है। इसे 57 इन-कार कनेक्टिविटी आधारित फीचर्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर और सनस्क्रीन आदि भी मिले हैं।