Kia Motors ने 14 महीनों में बेची Seltos की 1.25 लाख से भी ज्यादा यूनिट

kia-seltos-studio-shots-2

कंपनी ने अक्टूबर 2020 में किआ सोनेट की 11,721 यूनिट, सेल्टोस की 8,900 यूनिट और किआ कार्निवल की 400 से भी ज्यादा यूनिट बेची है

किआ मोटर्स इंडिया (Kia Motors India) ने हाल ही में अक्टूबर 2020 में बेची गई अपने कारों की लिस्ट जारी की है, जहाँ कंपनी ने 21,021 यूनिट की बिक्री के साथ न केवल भारत में सालाना आधार पर 64 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है, बल्कि घरेलू आइकोनिक कार निर्माता महिन्द्रा को तीसरे नम्बर से चौथे नम्बर धकेलकर खुद तीसरे नम्बर पर आ गई है।

कंपनी ने हाल ही में भारत में अपनी कॉम्पैकट एसयूवी किआ सोनेट (Kia Sonet) को लॉन्च किया है, जिसे बाजार में धमाकेदार प्रतिक्रिया मिल रही है। कंपनी ने अक्टूबर 2020 में किआ सोनेट की 11,721 यूनिट और सेल्टोस (Kia Seltos) की 8,900 यूनिट की बिक्री की है, जबकि एमपीवी किआ कार्निवल (Kia Carnival) की भी 400 से भी ज्यादा यूनिट बेची गई है।

अब हम किआ सेल्टोल की बिक्री की बात करें कंपनी ने केवल 14 महीनों में ही इस एसयूवी की 1.25 लाख से भी ज्यादा यूनिट की बिक्री की है। किआ सेल्टोस की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9 लाख 89 हज़ार रुपए रखी गई है जो 17 लाख 34 हज़ार रुपए तक जाती है।

kia seltos studio shots-6

किआ मोटर्स ने हाल ही में सेल्टोस के बेस वेरिएंट में फीचर्स का इज़ाफा किया है। किआ ने ये ऐलान भी किया है कि कार लाइन-अप से स्मार्टस्ट्रीम 1.4-लीटर टी-जीडीआई जीटीके और जीटीएक्स 7-स्पीड डीसीटी वेरिएंट्स को बंद कर दिया गया है।

एसयूवी को वॉइस असिस्ट वेक अप कमांड – हेल्लो किआ, स्मार्टफोन ऐप कनेक्टिविटी, यूवीओ लाइट भी मिले हैं, जो एयर प्यूरिफायर, वॉइस असिस्ट से भारतीय अवकाशों की जानकारी और क्रिकेट स्कोर आदि कंट्रोल करती है, जबकि इसे डेको पेनल सिल्वर ग्रार्निश दिया गया है जो डैशबोर्ड पर ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल के पास रखी गई है।

kia seltos studio shots-4

किआ सेल्टोस एचटीएक्स प्लस और जीटीएक्स प्लस ट्रिम्स के साथ अब डुअल-टोन विकल्प और सनरूफ दिए गए हैं और इसे  नया डुअल-टोन ऑरेंज/व्हाइट कलर स्कीम मिला है। सेल्टोस के सभी ऑटोमैटिक वेरिएंट्स के साथ अब स्मार्ट की रिमोट इंजन स्टार्ट दिया गया है, जबकि एचटीएक्स और जीटीएक्स वेरिएंट्स में अब सनरूफ के साथ एलईडी रूम लैंप, मैटल स्कफ प्लेट्स और डुअल मफलर डिज़ाइन दी गई है।

पावरट्रेन की बात करे तो इसमें 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड, 1.5-लीटर सीआरडीआई वीजीटी डीजल इंजन और 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी ने इन सभी इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक, आईवीटी और 7डीसीटी ट्रांसमिशन को जोड़ा है।