जॉन डियर 3028 EN ट्रैक्टर – कीमत, फीचर्स, पावर, वेट लिफ्टिंग, माइलेज

John deere 3028En tractor-3

जॉन डियर 3028 EN ट्रैक्टर 3-सिलेंडर, ऑयल कूल्ड, डीजल इंजन द्वारा संचालित है, जो कि 2800 आरपीएम पर 28 एचपी की पावर विकसित करता है

एग्रीकल्चरल ब्रांड जॉन डियर केवल भारत की ही नहीं, बल्कि विश्व के सबसे लोकप्रिय कंपनियों मे से एक है और यह मूलरूप से ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों का निर्माण करती है। कंपनी के भारतीय पोर्टफोलियो में कृषि व व्यवसायिक कार्यों की पूर्ति के लिए 28 एचपी से लेकर 120 एचपी तक की विभिन्न सीरीज में 35 से भी ज्यादा मॉडल हैं और इनकी कीमत 4.70 लाख रुपए से शुरू होकर 29.20 लाख रुपए तक जाती है।

जॉन डियर के भारतीय लाइनअप में जॉन डियर 6120 बी, जॉन डियर 5105 और जॉन डियर 5050 डी जैसे कई लोकप्रिय नाम हैं, लेकिन कंपनी 28 एचपी की रेंज में जॉन डियर 3028 EN ट्रैक्टर की भी पेशकश करती है, जो कि अपने मल्टीपरपज नेचर के कारण देश में काफी लोकप्रिय है। यह ट्रैक्टर अपने कॉम्पैक्ट डिज़ाइन और पावर पैक्ड इंजन के साथ उत्कृष्ट माइलेज के लिए जाना जाता है और इसे इंटर-कल्चर कार्यों के लिए सबसे उपयुक्त माना जाता है।

जॉन डियर 3028 EN ट्रैक्टर का आकार और वेट लिफ्टिंग कैपेबिलिटी

जॉन डियर 3028 EN ट्रैक्टर के आकार की बात करें तो इसका व्हील बेस 1,574 मिमी और कुल लंबाई 2,520 मिमी है। इस ट्रैक्टर की चौड़ाई 1,060 मिमी और ग्राउंड क्लीयरेंस 285 मिमी का है। ट्रैक्टर का कुल वजन 1,070 किलो और वजन उठाने की क्षमता 910 किलो है। इसमें 32 लीटर का फ्य़ूल टैंक दिया गया है, जो कि लंबे समय तक बिना रूके कार्य करने की अनुमति देता है।

जॉन डियर 3028 EN ट्रैक्टर के टायर

जॉन डियर 3028 EN ट्रैक्टर 4WD (व्हील ड्राइव) के साथ आने वाला ट्रैक्टर है। इस ट्रैक्टर के फ्रंट टायर का साइज 6.00×14 और रियर टायर का साइज 8.3×24/9.5×24 (वैकल्पिक) है। ट्रैक्टर को कंट्रोल करने के लिए ऑयल इमर्मस्ड ब्रेक्स (वैकल्पिक) दिया गया है, जो कि प्रभावी ब्रेकिंग और कम फिसलन प्रदान करते हैं। इसे पावर स्टियरिंग के साथ लैस किया गया है, जो कि संचालन को आसान बनाता है।

जॉन डियर 3028 EN ट्रैक्टर की इंजन पावर और परफार्मेंस

जॉन डियर 3028 EN ट्रैक्टर को पावर देने के लिए 3-सिलेंडर, ऑयल कूल्ड, डीजल इंजन दिया गया है, जो कि 2800 आरपीएम पर 28 एचपी की पावर विकसित करता है। यह इंजन 8 फॉरवर्ड+8 रिवर्स गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। ट्रैक्टर की फॉरवर्ड स्पीड 20.7 किमी प्रति घंटा और रिवर्स स्पीड 19.8 किमी प्रति घंटा है, जो कि सेगमेंट में सबसे बेहतर माना जा सकता है।

जॉन डियर 3028 EN ट्रैक्टर के फीचर्स और एक्सेसरीज

जॉन डियर 3028 EN ट्रैक्टर कई आधुनिक सुविधाओं के साथ लैस किया गया है और इसमें ड्राइवर की सुविधा के लिए आरामदायक सीट दी गई है। यह ट्रैक्टर सिंगल क्लच के साथ आता है, जो कि इसकी क्षमता में सुधार करता है और इसे अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट बनाता है। इसका इस्तेमाल रोटोवेटर, बुवाई, थ्रेसिंग, छिड़काव के साथ-साथ ढुलाई के कार्य के लिए किया जा सकता है और अंगूर की खेती जैसे कई बागवानी कार्यों के लिए भी उपयुक्त है।

जॉन डियर 3028 EN ट्रैक्टर का माइलेज

हालांकि जॉन डियर 3028 EN ट्रैक्टर का माइलेज उपलब्ध नहीं है, लेकिन जॉन डियर दावा है कि यह वैल्यू फॉर मनी ट्रैक्टर है और इसकी मेंटनेंस लागत इसके अन्य प्रतियोगियों के मुकाबले काफी कम है।

जॉन डियर 3028 EN ट्रैक्टर की कीमत

भारत में जॉन डियर 3028 EN ट्रैक्टर की कीमत 5.64 लाख रूपए से लेकर 6.15 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक है।