जावा (Jawa), जावा 42 (Jawa 42), और जावा पेराक (Jawa Perak) के बाद जावा इलेक्ट्रिक (Jawa Electric) मोटरसाइकिल कंपनी का चौथा प्रोडक्ट हो सकता है
क्लासिक लिजेंड (Classic Legends) को इन दिनों भारत में काफी लोकप्रियता मिल रही है और कंपनी के जावा (Jawa) और जावा 42 (Jawa 42) दो सबसे सफल प्रोडक्ट बनकर उभरे हैं। कंपनी अप्रैल में जावा पेराक (Jawa Perak) की भी डिलीवरी शुरू करने वाली थी, लेकिन देश में चल रहे हेल्थ क्राइसिस के कारण इसको स्थगित कर दिया गया था लेकिन अब कंपनी 20 जुलाई से इस बाइक की डिलीवरी की शुरुवात करेगी।
आगामी नई मोटरसाइकिल जावा इलेक्ट्रिक (Jawa Electric) होगी। रिपोर्ट के अनुसार क्लासिक लीजेंड अपनी मूल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) से महत्वपूर्ण इनपुट के बिना स्वतंत्र रूप से इस बाइक को डेवलप कर रही है।हालांकि हमें पूरा यकीन है कि दोनों ब्रांड एक दूसरे के कुछ तकनीकी साझेदार होंगे, क्योंकि महिंद्रा (Mahindra) को इलेक्ट्रिक व्हीकल का काफी अनुभव है। महिन्द्रा के लाइनअप में फिलहाल इन दिनों इलेक्ट्रिक कार है, जो वर्तमान में ईवेरिटो (Mahindra eVerito) के नाम से जानी जाती है।
रिपोर्ट्स यह भी बताती हैं कि क्लासिक लिजेंड अपने प्रोडक्ट का ज्यादातर लोकलाइजेशन करेगी और इसी इरादे से मोटरसाइकिल को डिजाइन करने की योजना बना रही है। हालांकि लोकल रूप से प्रोडक्शन करने की योजना सराहनीय है, लेकिन इसमें कई मुश्किलें भी हैं, जिसका सामना आने वाले दिनों में कंपनी को करना होगा।
कंपनी के पास वर्तमान में भारत में ऐसी कोई सुविधा नहीं हैं जो इलेक्ट्रिक वाहन के लिए आवश्यक पार्ट का निर्माण करती हो। ईवी के लिए सबसे महत्वपूर्ण पार्ट बैटरी सेल का आयात करना भी होगा। ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि मोटरसाइकिल के प्रोडक्शन में कितना भाग लोकलाइजेशन का होगा।
लोकलाइजेशन का का सबसे बड़ा लाभ प्रोडक्शन लागत में कमी होना है, जो अंततः प्रोडक्ट को सस्ता बनाएगा और ग्राहकों को अपनी ओर खीचने में मदद करेगी। हालांकि अभी जावा इलेक्ट्रिक बाइक की लॉन्च को लेकर कोई खबर नहीं है, लेकिन यह मानकर चलना सुरक्षित होगा कि कंपनी 2022 में इसका प्रोडक्शन शुरू कर देगी।
आपको बता दें कि इलेक्ट्रिक वाहनों को भविष्य का वाहन माना जा रहा है और कई निर्माताओं ने इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनी लाइन-अप में जोड़ा है। इतना ही नहीं टेस्ला, फिस्कर जैसे इंटरनेशनल कार मेकर भी इस दिशा में तेजी से कार्य कर रहे हैं और जैसे पॉर्श व जगुआर जैसी कंपनियां भी इलेक्ट्रिक स्पोर्टकार डेवलप करने का कार्य कर रहे हैं।
भारत में हाल ही में टाटा नेक्सन ईवी (Tata Nexon EV) लॉन्च हुई है और आने वाले दिनों में Mahindra eXUV300 जैसी बजट कारें भी देखेंगे, जबकि Hyundai Kona EV और MG eZS वर्तमान में प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में हैं। इसके अलावा कई निर्माता इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को भी डेवलप करने का कार्य कर रहे हैं। ऐसे में जावा के इस कदम पर कोई हैरानी नहीं है।