ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में Kia Seltos को मिली 3 स्टार सेफ्टी रेटिंग

kia seltos global ncap

Kia Seltos के टॉप-एंड जीटी लाइन वेरिएंट को कई सेफ्टी फीचर्स के साथ पैक किया गया है, हालांकि क्रैश टेस्ट होने वाली कार एंट्री लेवल ट्रिम है

भारत में सेफ कार्स फार इंडिया (#SaferCarsForIndia) के तहत हाल ही में  भारतीय बाजार में बिकने वाली कारों की एक सीरीज का ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट किया गया। जहां किआ सेल्टोस (Kia Seltos) को 3-सेफ्टी रेटिंग मिला है। यह एसयूवी भारत में अगस्त 2019 से ही बिक्री के लिए उपलब्ध है और अपने सेगमेंट में यह सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से भी एक है।

Kia Seltos को एडल्ट सेफ्टी रेटिंग में 3-स्टार रेटिंग और चाइल्ड सेफ्टी रेटिंग में2-स्टार मिला है। इस कार ने 17 संभावित बिंदुओं में से एडल्ट सेफ्टी में 8.03 अंक हासिल किया, जबकि चाइल्ड के मोर्चे पर 49 में से 15 पर रेटिंग हासिल किया गया है। यहां ध्यान दिया जाना चाहिए कि ग्लोबल एनसीएपी द्वारा परीक्षण के लिए सेल्टोस के एंट्री-लेवल वेरिएंट का उपयोग किया गया था, जो कि ड्यूल एयरबैग से लैस है।

एंट्री-लेवल ट्रिम के सुरक्षा सुविधाओं में सभी चारों व्हील (केवल डीजल), रियर पार्किंग सेंसर, प्री-टेंशनर के साथ फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर और हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम पर डिस्क ब्रेक शामिल हैं। इसके विपरीत, कार का टॉप-एंड वेरिएंट चार अतिरिक्त एयरबैग के साथ है, जो कुल 6 हो जाता है।

कार को इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल-असिस्ट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और ब्लाइंड मॉनिटर, हेड अप डिस्प्ले, फ्रंट पार्किंग सेंसर और 360 डिग्री कैमरा शामिल है। किआ वर्तमान में भारत में सेल्टोस को तीन अलग-अलग पावरट्रेन के साथ पेश करता है।

Kia Seltos का पहला 1.5-लीटर चार-सिलेंडर एनए पेट्रोल इंजन 115 पीएस की पावर और  144 एनएम के लिए रेट किया गया है, जबकि 1.5-लीटर डीजल इंजन 115 पीएस पावर और 250 एनएम टॉर्क का उत्पादन करता है। इसी तरह 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 140 पीएस की अधिकतम पावर और 242 एनएम के पीक टॉर्क के लिए रेट किया गया है।

सेल्टोस के फीचर लिस्ट में UVO कनेक्ट-कार तकनीक के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ एम्बिएंट लाइटिंग, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट, पावर एडजस्टेबल ड्राइवर की सीट और एयर प्यूरीफायर शामिल हैं। किआ ने वर्तमान में सेल्टोस की शुरूआती कीमत 9.89 लाख रुपये तय की है, जो कि टॉप वेरिएंट में 17.34 लाख रुपये (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है।