2020 Hyundai i20 बनाम Maruti Baleno – स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

hyundai i20 vs baleno

भारत में Maruti Suzuki Baleno मूलरूप से VW Polo, Tata Altroz, Honda Jazz और Toyota Glanza और नई Hyundai i20 के मुकाबले है

भारत में हुंडई इंडिया (Hyundai India) ने लंबे इंतजार के बाद अपनी तीसरी पीढ़ी की प्रीमिय हैचबैक हुंडई i20 (2020 Hyundai i20) को लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 6.80 लाख रूपए से शुरू है। कंपनी ने इस प्रीमियम हैच को भारत में अपनी बिक्री को बढ़ाने को ध्यान मेंल रखते हुए लॉन्च किया है। इस नए मॉडल में कंपनी ने कार के एक्सटेरियर और इंटीरियर दोनों में बड़े बदलाव किए हैं।

हालांकि कार के ओवरआल लुक में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है और यह पहले की तरह ही भारतीय बाजार में मारूति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) के मुकाबले है। इसलिए हम इस लेख में इन दोनों कारों के प्रमुख अंतर को बताने जा रहे हैं और य़ह भी स्पष्ट करने जा रहे हैं कि आखिर अपने सेगमेंट में ये दोनों कारें किस तरह से मुकाबले में खड़ी हैः

डाइमेंशन (Dimensions)

डाइमेंशन में नई हुंडई i20 की लंबाई 3995 मिमी, चौड़ाई 1775 मिमी, 1505 मिमी ऊंची और 2580 मिमी लंबा व्हीलबेस है। इसी तरह मारुति सुजुकी बलेनो की लंबाई 3995 मिमी, 1745 मिमी की चौड़ाई, 1510 मिमी की ऊंचाई और व्हीलबेस है जिसकी लंबाई 2520 मिमी है।

इसका मतलब है कि नई हुंडई i20 बलेनो की तुलना में 30 मिमी चौड़ी है और इसमें 60 मिमी लंबा व्हीलबेस भी है। इसके विपरीत, बलेनो i20 की तुलना में 5 मिमी लंबी है। इस मामले में जाहिर तौर पर हुंडई आई20, बलेनो के मुकाबले ज्यादा बेहतर है।

पॉवरट्रेन (Powertrains)

नई हुंडई i20 दो अलग-अलग पेट्रोल पॉवरट्रेन के साथ उपलब्ध हैं, जिसमें  1.2 लीटर चार-सिलेंडर एनए यूनिट 83 पीएस की पावर और 115 एनएम (आईवीटी के साथ 88 पीएस/115 एनएम) के साथ है, जबकि 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड यूनिट 120 पीएस की पावर और 172 एनएम का टॉर्क जेनरेट करती है। पहला यूनिट 5-स्पीड एमटी और एक ऑप्शनल आईवीटी द्वारा कंट्रोल किया जाता है, जबकि बाद वाला यबूनिट 6-स्पीड आईएमटी या 7-स्पीड डीसीटी ऑटो के साथ हो सकता है।

इसके विपरीत मारुति सुजुकी बलेनो को एकमात्र 1.2-लीटर चार-सिलेंडर एनए पेट्रोल पावरट्रेन के साथ पेश किया गया है जो 83 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। इंजन को स्टैंडर्ड के रूप में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, जबकि एक ऑप्शनल सीवीटी भी पेश किया गया है। बलेनो का पावरट्रेन माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ भी आता है।

फीचर्स (Features)

हुंडई i20 निश्चित रूप से देश की सबसे फीचरलोडेड प्रीमियम हैचबैक है। कार को एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ क्लास-लीडिंग 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, बोस से 7-स्पीकर साउंड सिस्टम, ब्लूलिंक टेलीमैटिक्स एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप और एलईडी टेल लैंप आदि से लैस की गई है।

दूसरी ओर मारूति सुजुकी (Maruti Suzuki) अपनी हैचबैक Baleno को LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, 16-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ Apple CarPlay और Android Auto, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पुश-बटन स्टॉप/स्टार्ट, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट और पैसिव कीलेस एंट्री प्रदान करता है।

सेफ्टी (Safety)

नई i20 के सेफ्टी फीचर्स में छ एयरबैग, EBD के साथ ABS, हाईलाइन टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल-असिस्ट कंट्रोल, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, रियर पार्किंग सेंसर और एक रिवर्स कैमरा शामिल है। दूसरी ओर बलेनो, ड्यूल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम आदि के साथ आता है।

कीमत (Price)

मारुति सुजुकी की कीमत 5.64 लाख रुपये से शुरू होती है, जो कि टॉप वेरिएंट में 8.96 लाख रुपये तक जाती है, जबकि हुंडई i20 की कीमत 1.2 लीटर पेट्रोल वेरिएंट के लिए 6.80 लाख रुपये, 1.5-लीटर डीजल ट्रिम्स के लिए 8.20 लाख और 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट के लिए 8.80 लाख रुपये से शुरू होता है, जबकि टॉप वेरिएंट में य़ह 9.70 लाख रुपये, 10.60 लाख रुपये और 11.18 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है।

निर्णय (Verdict)

नई i20 की शुरुआत के साथ मारुति सुजुकी बलेनो अब अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी की तुलना में ज्यादा सस्ती हो गई है। हालांकि, i20 में बलेनो के मुकाबले कई फायदे हैं। बलेनो को केवल एकमात्र पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाता है, जबकि हुंडई i20 कई पेट्रोल और डीजल पावरट्रेन के साथ आती है। इसके अलावा i20 बेस्ट-इन-क्लास सुविधाओं के साथ पैक किया गया है, जबकि बलेनो की इक्वीपमेंट लिस्ट अब पुरानी प्रतीत होती है।