हुंडई 2023 में टाटा पंच के मुकाबले लाएगी Ai3 माइक्रो एसयूवी

hyundai casper

Casper

हुंडई Ai3 माइक्रो एसयूवी को पावर देने के लिए 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिल सकता है जो कि ग्रैंड आई10 निओस और वेन्यू में भी ड्यूटी करता है

हुंडई के भारत डिवीजन ने पहले ही घरेलू बाजार के लिए 4,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश के साथ अपने इलेक्ट्रिफिकेशन के योजनाओं की घोषणा की है। कंपनी ने अपनी इस रणनिती के तहत साल 2027 तक लगभग 6 नए इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च करने की योजना बनाई है, जिसकी शुरूआत इस साल आयोनिक 5 इलेक्ट्रिक कार के साथ होने जा रही है।

आयोनिक 5 इलेक्ट्रिक मूल रूप से ब्रांड के समर्पित E-GMP आर्टिटेक्चर पर आधारित है। इसके अलावा कंपनी पहले ही पिछले साल भारतीय बाजार में नई अलकाजार और आई20 एन लाइन को लॉन्च कर चुकी है, जबकि कुछ नए वाहन भी पाइपलाइन में है, जिसमें नई टक्सन, क्रेटा और वेन्यू फेसलिफ्ट के साथ-साथ कोना इलेक्ट्रिक फेसलिफ्ट भी शामिल है।

इसके अलावा हुंडई अपने एसयूवी पोर्टफोलियो को और मजबूत करने के लिए कथित तौर पर एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी पर काम कर रही है, जो कि साल 2023 में डेब्यू करेगी। फिलहाल इंटरनल इस्तेमाल के लिए इसे Ai3 का कोडनाम दिया गया है और इसे देश में हुंडई वेन्यू के नीचे रखा जायेगा।भारत में लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला टाटा पंच, मारुति सुजुकी इग्निस और महिंद्रा केयूवी एनएक्सटी जैसी कारो से होगा। दरअसल हाल ही में हुंडई मोटर इंडिया के सेल्स और मार्केटिंग डाइरेक्टर तरुण गर्ग ने कहा है कि उनका ब्रांड खरीददारों की जरूरतों को पूरा करने के लिए नए सेगमेंट की खोज कर रहा है और बाजार का अनुसंधान कर रहा है।

बता दें कि इस दक्षिण कोरियाई ऑटो प्रमुख के पास वर्तमान में लगभग एक लाख लंबित ऑर्डर हैं और वह इस वर्ष दो अंकों की वृद्धि की तलाश में है। कंपनी का लक्ष्य पिछले वर्ष की तुलना में 20 प्रतिशत की वृद्धि करना है क्योंकि इसने अपने विक्रेताओं को 7.3 लाख यूनिट का उत्पादन करने के लिए निर्देशित किया है।हुंडई ने कैस्पर माइक्रो एसयूवी को पिछले साल के अंत में कोरिया में पेश किया था। इस आगामी कार को पावर देने के लिए 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिल सकता है जो कि पहले से ही ग्रैंड आई10 निओस और वेन्यू में ड्यूटी करता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जा सकता है।

हालाँकि अभी भी इस कार के बारे में बहुत सारी जानकारी आना बाकी है और हमें इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। हुंडई ने हाल ही में साल 2021 की बिक्री के आकड़ों को जारी किया है और यह देश में सबसे ज्यादा एसयूवी बेचने वाली निर्माता बनकर उभरी है। हुंडई ने भारत में साल 2021 में 2.50 लाख से भी ज्यादा एसयूवी बेची हैं, जिसमें सबसे ज्यादा य़ोगदान क्रेटा व वेन्यू ने दिया है।