हुंडई भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी 6 नई एसयूवी, लिस्ट में 3 ईवी भी शामिल

hyundai inster-6

यहाँ हमने 6 आगामी हुंडई एसयूवी को सूचीबद्ध किया है, जिनके अगले दो वर्षों में भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड अगले दो सालों में कई नई एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी में है। अपडेटेड अल्काजार के 2024 के आखिर में लॉन्च होने की उम्मीद है। इसके अलावा कंपनी फेसलिफ़्टेड टक्सन, क्रेटा ईवी, नई वेन्यू और दो अन्य इलेक्ट्रिक वाहनों पर काम कर रही है। यहाँ हम आपके लिए आगामी कारों के बारे में जानकारी लेकर आए हैं।

1. हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट

2024-hyundai-alcazar-3.jpg

हुंडई इस साल के अंत में अल्काज़ार के फेसलिफ़्टेड वर्जन को लॉन्च करने वाली है और इसे संभवतः त्योहारी सीज़न के आसपास पेश किया जाएगा। नई डिज़ाइन वाली अल्काज़ार में अपडेटेड क्रेटा के साथ कुछ डिज़ाइन एलीमेंट साझा किए जाएंगे। हालांकि, इसमें ज्यादा प्रीमियम मॉडल के रूप में अलग पहचान देने के लिए अनूठी विशेषताएं भी शामिल होंगी। इसमें संभवतः लेवल 2 एडास भी शामिल होगा। इसके अलावा अपग्रेडेड इंफोटेनमेंट सिस्टम, बेहतर इंटीरियर मटीरियल और बेहतर कनेक्टिविटी विकल्प शामिल हो सकते हैं। इन अपडेट के बावजूद, पावरट्रेन लाइनअप में कोई बदलाव होने की उम्मीद नहीं है।

2. हुंडई टक्सन फेसलिफ्ट

hyundai tucson-18

पिछले साल के आखिर में हुंडई ने अपडेटेड टक्सन को वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया था। इस मिड-साइकिल रिफ्रेश में नया डिज़ाइन किया गया फ्रंट ग्रिल और लाइटिंग सिस्टम, नई स्किड प्लेट, बिल्कुल नए एलॉय व्हील और नया रियर शामिल है। कार के केबिन में अब नया पैनोरैमिक कर्व्ड डिस्प्ले के साथ नया डिज़ाइन किया गया डैशबोर्ड है। अगले साल की शुरुआत में भारत में टक्सन के लॉन्च के लिए भी इसी तरह के अपडेट की उम्मीद है।

3. हुंडई क्रेटा ईवी

hyundai creta EV-8

2025 की शुरुआत में हुंडई भारत में क्रेटा प्लेटफॉर्म पर आधारित एक नई मिडसाइज़ इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करने की योजना बना रही है। इस वाहन का लक्ष्य तेजी से बढ़ते ईवी बाजार पर कब्जा करना है और यह मारुति सुजुकी ईवीएक्स, इसके टोयोटा समकक्ष और टाटा कर्व जैसे आगामी मॉडलों के साथ प्रतिस्पर्धा करेगा। इसमें कोना इलेक्ट्रिक से ई-मोटर और एलजी केम से बैटरी पैक को लिया जा सकता है, जो एक बार चार्ज करने पर 450 किमी से अधिक की रेंज प्रदान करेगी।

4. नई जेनेरशन हुंडई वेन्यू

hyundai-venue-n-line
current venue

दूसरी पीढ़ी की वेन्यू कथित तौर पर विकास के चरण में है और इसके अगले साल लॉन्च होने की उम्मीद है। पहले से ही फीचर से भरपूर होने के बावजूद, एक्सटीरियर और इंटीरियर में दोनों में पर्याप्त बदलाव होने की संभावना है। हालांकि, पावरट्रेन लाइनअप के समान रहने की उम्मीद है।

5. हुंडई इंस्टर

hyundai inster-2

इलेक्ट्रिक माइक्रो एसयूवी के भारत में 2026 में लॉन्च होने की संभावना है, जो सीधे टाटा पंच ईवी से मुकाबला करेगी। वैश्विक बाजारों में WLTP स्टैंडर्ड के अनुसार हुंडई इंस्टर 355 किमी तक की लक्षित ड्राइविंग रेंज का दावा करती है। इसमें फास्ट चार्जिंग फंक्शनलिटी, बाई-डायरेक्शनल चार्जिंग फंक्शनलिटी, ADAS और कई एडवांस फीचर्स ऑफर किए जा सकते हैं।

6. हुंडई आयोनिक 7

hyundai concept

उम्मीद है कि हुंडई इस साल के अंत में अपने वैश्विक डेब्यू के बाद सेवन कॉन्सेप्ट पर आधारित फ्लैगशिप एसयूवी का नाम आयोनिक 7 या आयोनिक 9 रखेगी। जैसा कि किआ भारत में अपनी फ्लैगशिप ईवी9 इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, हुंडई निकट भविष्य में ईवी9 के संभावित विकल्प आयोनिक 7 या 9 को पेश करने पर विचार कर सकती है।