हुंडई भारत में लॉन्च करेगी 3 नई कारें – आयोनिक 5 से लेकर नई वेर्ना तक

2022-Hyundai-Creta-live

हुंडई आयोनिक 5 को भारत में जनवरी में 2023 ऑटो एक्सपो में लॉन्च किया जाएगा और इसमें 21 लेवल 2 ADAS आधारित फीचर्स होंगे

हुंडई मोटर इंडिया अगले साल अपने उत्पाद पोर्टफोलियो को विस्तारित करने की योजना बना रही है। कंपनी ग्रैंड आई10 निओस और क्रेटा को फेसलिफ्ट अपडेट के साथ वेर्ना सेडान के नए जेनरेशन को लाने की योजना बना रही है। इसके साथ ही हुंडई आयोनिक 5 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर के लिए आधिकारिक बुकिंग 20 दिसंबर 2022 से शुरू होगी। अटकलों की मानें तो दक्षिण कोरियाई ऑटोमेकर स्टारगेजर के साथ कॉम्पैक्ट एमपीवी सेगमेंट में भी प्रवेश करेगी, जबकि कंपनी एक नई मिनी एसयूवी भी पेश कर सकती है, जिसकी स्थानीय शुरूआत 2023 दिल्ली ऑटो एक्सपो में हो सकती है।

1. हुंडई आयोनिक 5

हुंडई आयोनिक 5 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर को भारत में CBU यूनिट के तौर पर लाया जाएगा और यह ब्रांड के समर्पित इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर (E-GMP) ईवी प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। वैश्विक बाजारों में इसे 58kWh और 72.6kWh बैटरी पैक विकल्पों के साथ पेश किया गया है, जहाँ बाद वाला वर्जन एक बार चार्ज होने पर 470 या 480 किमी की रेंज देता है। इसके साथ डुअल-मोटर AWD (ऑल-व्हील ड्राइव) सेटअप विशेष रूप से टॉप-एंड वेरिएंट पर उपलब्ध है।

2. हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट जनवरी में 2023 ऑटो एक्सपो में भारत में अपनी शुरूआत कर सकती है। इस एसयूवी में हुंडई की नई पैरामीट्रिक ग्रिल के साथ नए डिज़ाइन वाला एलईडी DRLs, आयताकार हेडलैम्प्स, शार्पर टेललैंप्स, ट्वीक्ड रियर बम्पर और नए डिज़ाइन वाला बूट लिट जैसे डिज़ाइन एलिमेंट होगा। फीचर्स के रूप में इसे एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के साथ नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, अपडेट ब्लूलिंक कनेक्टेड कार जैसी सुविधाएं मिलेंगी। हालाँकि इंजन सेटअप में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

3. नई जेनरेशन हुंडई वेर्ना

नई जेनरेशन हुंडई वेर्ना को अप्रैल 2023 तक बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। ज्यादातर बदलाव इसके एक्सटीरियर में किए जाएंगे, जबकि इंटीरियर में कुछ फीचर अपग्रेड होंगे। नई वेर्ना पहले के मुकाबले ज्यादा बड़ी होगी और इसमें नए डिजाइन वाला ग्रिल, अपडेटेड हेडलैंप, फ्रंट और रियर बंपर और नए एच-टेल लैंप के साथ हुंडई की सेंसुअल स्पोर्टीनेस डिजाइन लैंग्वेज होगी।

वहीं इंटीरियर को भी बड़े पैमाने पर अपडेट किया जाएगा। नई जेनरेशन वेर्ना को केबिन में वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट वेंटिलेटेड सीटों के साथ अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसी कई सुविधाएं प्राप्त होंगी। अटकलों की मानें तो नई वेर्ना को क्रेटा की तरह ADAS सिस्टम मिलेगा, जो इसकी सेफ्टी को बढ़ाने में मदद करेगा।