जुलाई 2021 में हुंडई अलकाज़ार की बिक्री 3,001 यूनिट के पार

Hyundai-Alcazar-17.jpg

भारत में जुलाई 2021 में हुंडई अलकाज़ार की 3,001 यूनिट की बिक्री हुई है और इसे अब तक 11,000 से भी ज्यादा की बुकिंग प्राप्त हुई है

हुंडई इंडिया ने जुलाई 2021 में कुल मिलाकर 60,249 यूनिट की बिक्री की है, जिसमें घरेलू बाजार की बिक्री और निर्यात दोनों के आंकड़े शामिल हैं। कंपनी के टॉप सेलिंग वाले मॉडलों में क्रेटा, वेन्यू, आई20 और आई10 निओस शामिल रहे और इन्होंने अपनी मासिक बिक्री के अच्छे आकड़े दर्ज किए हैं। ये सभी मॉडल अपने-अपने सेगमेंट के टॉप सेलिंग मॉडल में से एक रहे।

अब बात अगर हाल ही में लॉन्च की गई हुंडई अलकाज़ार की बिक्री को लेकर करें तो यह भी अपने सेगमेंट में अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब हुई है। कार निर्माता ने जुलाई 2021 में इस नई एसयूवी की कुल मिलाकर 3,001 यूनिट की बिक्री की है। इसके मुकाबले जून 2021 में हुंडई अलकाज़ार की 3,103 यूनिट बेची गई थी।

भारतीय बाजार में हुंडई अलकाज़ार का मुकाबला टाटा सफारी और एमजी हेक्टर जैसी कारों से हैं और इसे देश में अब तक 11,000 से भी ज्यादा की बुकिंग प्राप्त हो चुकी है। भारत में खरीददारों के लिए यह तीन पंक्ति वाली एसयूवी 6 और 7-सीटर दोनों सीटिंग लेआउट में उपलब्ध है। अलकाज़ार को प्रेस्टीज, प्लेटिनम और सिग्नेचर के 3 ट्रिम्स और 18 वेरिएंट में पेश किया जाता है।

इस एसयूवी को 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक, वॉयस-ऑपरेटेड पैनोरमिक सनरूफ, कीलेस एंट्री, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, वेंटीलेटेड फ्रंट-रो सीटें, एक्यूआई डिस्प्ले के साथ केबिन एयर प्यूरीफायर और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड ओआरवीएम (ऑटो-फोल्डिंग), फ्रंट-रो वायरलेस चार्जर, फॉलो-मी-होम हेडलैंप, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर मिल रहे हैं।

भारतीय बाजार में हुंडई अलकाज़ार को दो इंजन के साथ पेश किया गया है, जिसमें पहला 2.0-लीटर, नेचुरल एस्पिरेटेड, इनलाइन-4 पेट्रोल मोटर है, जो 159 पीएस की अधिकतम पावर और 191 एनएम का अधिकतम टॉर्क विकसित करता है, जबकि दूसरा 1.5-लीटर, टर्बोचार्ज्ड, इनलाइन-4 इंजन है, जो 115 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क विकसित करता है।

दोनों इंजन के साथ ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प है। कार को केवल फ्रंट-व्हील-ड्राइव लेआउट में पेश किया जाता है और इसमें इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक के साथ ड्राइविंग मोड (आराम, इको और स्पोर्ट) और ट्रैक्शन कंट्रोल मोड (स्नो, सैंड और मड) भी मिलते हैं। वर्तमान में इस एसयूवी की कीमत 16.30 लाख से लेकर 20.14 लाख (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रूपए तक है।