अगस्त 2021 में होंडा कारों पर छूट – अमेज, जैज, डब्ल्यूआरवी, सिटी

honda amaze

अगस्त 2021 में होंडा कारों की खरीद पर वेरिएंट व मॉडल के आधार पर 44,000 रूपए तक की छूट उपलब्ध है, जिसमें नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है

होंडा कार्स इंडिया ने जुलाई 2021 के महीने में भारतीय बाजार में कुल मिलाकर 6,055 यूनिट कारों की बिक्री दर्ज की है, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यानि जुलाई 2020 में 5,383 यूनिट की बिक्री हुई थी। इस तरह होंडा ने भारतीय बाजार में सालाना आधार पर 12.4 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। अब कंपनी अगस्त 2021 में अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए अपने कारों की खरीद पर आकर्षक छूट की पेश कर रही है।

अगस्त 2021 में होंडा अपनी कॉम्पैक्ट सेडान अमेज की खरीद पर भारी छूट की पेशकश कर रही है। यहां ध्यान देने वाली बात है कि कंपनी आगामी 18 अगस्त को इस सेडान के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च करने जा रही है और इसके लिए बुकिंग भी शुरू कर दी है। इसलिए मौजूदा मॉडल के स्टॉक को खत्म करने के लिए इसकी खरीद पर अतिरिक्त छूट की भी पेशकश कर रही है।

अगस्त 2021 में अमेज के एस मैनुअल वेरिएंट की खरीद पर 20,000 रूपए की नकद छूट, 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस, 5,000 रूपए का लॉयल्टी बोनस और 4,000 रूपए का कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है। इसी तरह अमेज के वी मैनुअल व वीएक्स मैनुअल की खरीद पर 5,000 रूपए की नकद छूट, 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस, 5,000 रूपए का लॉयल्टी बोनस और 4,000 रूपए का कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है।

हालांकि अमेज सीवीटी वेरिएंट की खरीद पर केवल 5,000 रूपए का लॉयल्टी बोनस और 4,000 रूपए का कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है, जबकि होंडा जैज और डब्ल्यूआरवी की खरीद पर समान रूप से 5,000 रूपए की नकद छूट, 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस, 5,000 रूपए का लॉयल्टी बोनस और 4,000 रूपए का कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है।

होंडा कार्स इंडिया भारत में अपनी लोकप्रिय सेडान होंडा सिटी के चौथे और पांचवें दोनों जेनरेशन की बिक्री करती है और अगस्त 2021 में दोनों जेनरेशन की खरीद पर समान रूप से 5,000 रूपए के लॉयल्टी बोनस की पेशकश कर रही है। इसके अलावा पांचवें जेनरेशन की होंडा सिटी की खरीद पर 8,000 रूपए के अतिरिक्त कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है।

इसके अलावा चूंकि कंपनी अमेज के मौजूदा वर्जन को बंद करके फेसलिफ्ट वर्जन को लानें जा रही है, ऐसे में अगर खरीददार अपने पुरानी होंडा कार को नई होंडा कार से बदलते हैं, तो उसपर भी कुछ अतिरिक्त लाभ मिल सकता है। हालांकि यहां ध्यान देने वाली बात है कि होंडा की ओर से पेश किए जा रहे ये ऑफर केवल स्टॉक उपलब्ध रहने तक और केवल 31 अगस्त तक ही मान्य होंगे। इसलिए खरीददारों को होंडा के नजदीकी डीलरशिप या कंपनी के ऑनलाइन प्लेटफार्म पर जानें की सलाह दी जाती है।