होंडा भारतीय बाजार में एलिवेट ईवी सहित लॉन्च करेगी 4 नई एसयूवी, जानें डिटेल्स

honda prolouge suv

होंडा कार्स इंडिया भारत में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है और कंपनी की योजना साल 2030 तक 4 नई एसयूवी को पेश करने की है

होंडा कार्स इंडिया ने हाल ही में अपनी नई एलिवेट एसयूवी को भारतीय बाजार में 11 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है, जो टॉप मॉडल के लिए 16 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है।  यह जापानी कार निर्माता का अत्यधिक प्रतिस्पर्धी मध्यम आकार के एसयूवी सेगमेंट को टक्कर देने का प्रयास है। एलिवेट के अलावा, होंडा वर्तमान में देश में अमेज़ और सिटी की बिक्री करती है।

इन दोनों सेडान का कंपनी की बिक्री में पूरा योगदान रहा है। वही कंपनी 2030 के अंत तक चरणबद्ध तरीके से चार और एसयूवी पेश करेगी, जो नई एसयूवी-केंद्रित योजना का एक हिस्सा है। होंडा के शीर्ष अधिकारियों के अनुसार, घरेलू बाजार में डेब्यू करने वाली दूसरी एसयूवी कोई और नहीं बल्कि एलिवेट का इलेक्ट्रिक वर्जन होगा।

जहाँ तक ​​लॉन्च टाइमलाइन की बात है तो कंपनी ने अगले 3 साल का लक्ष्य तय किया है। एलिवेट ब्रांड को कुछ अच्छी बिक्री मात्रा हासिल करने में मदद करेगा, जिससे ग्राहकों का विश्वास हासिल करने के अलावा बाजार में अपनी स्थिति फिर से स्थापित होगी। यह सब देश में होंडा की पहली ईवी के लॉन्च के लिए सही गति तय करेगा।

honda hrv electric
Representational

कंपनी बाकी तीन एसयूवी के बारे में चुप्पी साधे हुए है जो योजना का हिस्सा हैं। हालाँकि, बाजार में ऐसी अटकलें हैं कि एक नई सब-4-मीटर एसयूवी भी योजना में है, जो अब बंद हो चुकी W-RV की जगह लेगी। बहरहाल यह कहना सुरक्षित है कि एसयूवी होंडा के लिए फोकस का प्रमुख क्षेत्र होगा, क्योंकि इसने एक महत्वपूर्ण बाजार हिस्सेदारी हासिल कर ली है और इसके और बढ़ने की उम्मीद है।

होंडा एलिवेट की बात करें इसका मुकाबला मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर जैसी अच्छी तरह से स्थापित खिलाड़ियों से है। यह परिचित 1.5-लीटर आई-वीटीईसी पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है, जो मैनुअल के साथ-साथ सीवीटी गियरबॉक्स के विकल्प के साथ जुड़ा हुआ है।

होंडा कार्स इंडिया के वीपी मार्केटिंग और सेल्स कुणाल बहल के अनुसार, होंडा एलिवेट एसयूवी लगभग छह महीने की प्रतीक्षा अवधि के साथ उपलब्ध है। होंडा एलिवेट 7 अलग-अलग सिंगल-टोन रंगो और तीन डुअल टोन रंगो के साथ चार ग्रेड में उपलब्ध है। एलिवेट SV और V वेरिएंट के लिए प्रतीक्षा अवधि लगभग दो से तीन महीने की है। हालाँकि VX और ZX के लिए प्रतीक्षा अवधि लगभग छह महीने की है।