भारत में होंडा एलिवेट की डिलीवरी हुई शुरू, 6 महीनें तक पहुँची वेटिंग

honda elevate-15

भारतीय बाजार में होंडा एलिवेट की कीमत 11 लाख रूपए से शरू होती है, जो टॉप मॉडल के लिए 16 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है

होंडा कार्स इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी नई मिडसाइज एसयूवी एलिवेट का डेब्यू 6 जून 2023 को किया था और इसकी बुकिंग की शुरुआत 3 जुलाई 2023 को हुई थी। कंपनी ने 4 सितंबर को इसे भारतीय बाजार में 11 लाख रूपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है, जो टॉप मॉडल के लिए 16 लाख रूपए तक जाती है और इसकी डिलीवरी शुरू हो चुकी है।

होंडा ने एलिवेट के साथ एसयूवी क्षेत्र में फिर से प्रवेश किया और इसे अत्यधिक प्रतिस्पर्धी मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में लॉन्च किया गया है। अर्बन फ्रीस्टाइलर कॉन्सेप्ट के तहत विकसित इस 5-सीटर का सीधा मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर, एमजी एस्टर, फॉक्सवैगन ताइगुन, स्कोडा कुशाक आदि से है।

होंडा कार्स इंडिया के वीपी मार्केटिंग और सेल्स कुणाल बहल के अनुसार, होंडा एलिवेट एसयूवी लगभग छह महीने की प्रतीक्षा अवधि के साथ उपलब्ध है। होंडा एलिवेट 7 अलग-अलग सिंगल-टोन रंगो और तीन डुअल टोन रंगो के साथ चार ग्रेड में उपलब्ध है। एलिवेट SV और V वेरिएंट के लिए प्रतीक्षा अवधि लगभग दो से तीन महीने की है। हालाँकि VX और ZX के लिए प्रतीक्षा अवधि लगभग छह महीने की है।

honda elevate-14

होंडा ने अब खुलासा किया है कि कुल एलिवेट बुकिंग का लगभग 60 प्रतिशत VX और ZX के लिए है और कुल बुकिंग का 65 प्रतिशत CVT गियरबॉक्स से सुसज्जित ट्रिम्स के लिए है। होंडा एलिवेट ZX महत्वपूर्ण अंतर से सबसे किफायती ADAS-सुसज्जित मिडसाइज एसयूवी है।

होंडा एलिवेट को पावर देने के लिए पांचवीं पीढ़ी की सिटी सेडान के समान 1.5 लीटर चार-सिलेंडर i-VTEC DOHC पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 121 पीएस की अधिकतम पावर आउटपुट और 145 एनएम का पीक टॉर्क विकसित करने में सक्षम है। पावरट्रेन मानक के रूप में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जुड़ा है जबकि 7-स्पीड सीवीटी विकल्प के रूप में उपलब्ध है। होंडा ने मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 15.31 किमी/लीटर और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 16.02 किमी/लीटर की माइलेज का दावा किया है।

honda elevate-2

होंडा एलिवेट में शार्प एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, एलईडी डीआरएल, एलईडी टर्न इंडिकेटर्स, एलईडी टेललैंप्स और डुअल-टोन फिनिश वाले डायमंड-कट 17-इंच के अलॉय व्हील के साथ एक सीधा फ्रंट फेसिया है। उपकरण सूची में 7-इंच का एचडी फुल-कलर टीएफटी क्लस्टर, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, लैदर अपहोल्स्ट्री, छह एयरबैग, होंडा सेंसिंग सूट और बहुत कुछ शामिल है।