भारत में Honda CB500X Adventure बाइक हुई लॉन्च, कीमत 6.87 लाख रूपए

Honda Cb500X-2

होंडा CB500X एक पैरेलल-ट्विन मोटर द्वारा संचालित है जो 8,500 आरपीएम पर 47.5 hp की अधिकतम पावर और 6,500 आरपीएम पर 43.2 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन करती है

जापानी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी होंडा (Honda) भारत में लगातार अपने बिगविंग (BigWing) डीलरशिप का विस्तार कर रही है। कंपनी ने हाल ही में अपने इस नए डीलरशिप पर कई नई प्रीमियम मोटरसाइकिलों को भी जोड़ा है। दरअसल ब्रांड सीबी सीरीज पर बड़ा दांव लगा रही है। कंपनी ने पिछले साल होंडा हाइनेस सीबी350 (Honda H’ness CB350) को लॉन्च किया था, जबकि कुछ दिनों पहले लाइनअप में RS स्क्रैम्बलर को भी जोड़ा है।

अब इस ब्रांड ने एक और नई मोटरसाइकिल होंडा सीबी 500X (Honda CB500X) को भी भारत में लॉन्च कर दिया गया है, जिसकी कीमत 6.87 लाख (एक्स-शोरूम, गुड़गांव) रूपए तय की गई है। भारत में इस एडवेंचर टूरर मॉडल को सीकेडी यूनिट के माध्यम से लाया गया है और बिगविंग टॉपलाइन और बिगविंग डीलरशिप के माध्यम से बेचा जाएगा। डिज़ाइन की बात करें तो यह एक एडवेंचर टूरर है, जिसमें एक लंबा समायोज्य विंडस्क्रीन, बड़ा फ्यूल टैंक, स्टेप-अप सीट, अपस्टेड एग्जॉस्ट और ऑल-टेरेन टायर्स के साथ अलॉय व्हील शामिल हैं। ​​

फीचर्स के रूप में मोटरसाइकिल को फुल एलईडी लाइटिंग, पूरी तरह से डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और डुअल-चैनल ABS दिया गया है। इंडियन स्पेक होंडा CB500X 471cc के समानांतर-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड DOHC मोटर द्वारा संचालित है जो 47 PS की अधिकतम पावर और 43.2 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है और छह-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है जिसमें स्लिपर और क्विक गियर शिफ्ट के लिए क्लच की व्यवस्था है, जो कि इसे एक बेहतर एडवेंचर टूरर मोटरसाइकिल भी बनाता है।

Honda CB500X मोटरसाइकिल प्रीलोड-एडजस्टेबल 41 मिमी टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और प्रोलिंक मोनोशॉक रियर सस्पेंशन के साथ आती है और ब्रेकिंग ड्यूटी को 320 मिमी फ्रंट डिस्क और 230 मिमी रियर डिस्क डुअल-चैनल ABS सिस्टम द्वारा कंट्रोल किया जाता है। मोटरसाइकिल को फ्रंट में 19 इंच और रियर में 17 इंच के अलॉय व्हील के साथ साथ क्रमशः 110/80 और 160/60 सेक्शन वाला टायर मिलता है।

इस अवसर पर होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ Atsushi Ogata ने कहा है कि होंडा भारत में मजेदार संस्कृति के विस्तार के अपने वादे को पूरा कर रहा है। आज हम अपने प्रीमियम लाइन-सीबी 500X में सबसे अधिक प्रतीक्षित मोटरसाइकिल को पेश करते हुए काफी प्रसन्न हैं। यह मोटरसाइकिल हर तरह परिस्थिति में खरीददारों को उनकी राइडिंग में शानदार अनुभव देने का कार्य करेगी।

कंपनी ने लॉन्च के साथ ही मोटरसाइकिल होंडा CB500X की बुकिंग होंडा की प्रीमियम बाइक डीलरशिप बिगविंग टॉपलाइन और बिगविंग पर शुरू कर दी है, जिसे खरीददार यहाँ बुक कर सकते हैं। भारत में इस मोटरसाइकिल का मुकाबला बेनेली TRK 502 से है, जबकि यह उन लोगों के लिए भी एक किफायती विकल्प है जो ज्यादा पावरफुल शक्तिशाली Kawasaki Versys 650 को नहीं खरीदना चाहते हैं।