अगस्त 2021 में होंडा अमेज सेडान की बिक्री 6,000 यूनिट के पार

2021 honda amaze facelift-6

अगस्त 2021 में होंडा अमेज की 6,591 यूनिट की बिक्री हुई है, जो की पिछले साल के 3,684 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 79 फीसदी की वृद्धि है

होंडा कार्स इंडिया ने अगस्त 2021 में भारतीय बाजार में कुल मिलाकर 11,177 यूनिट की बिक्री दर्ज की है, जबकि पिछले साल के इसी महीने में यानि अगस्त 2020 में 7,509 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो कि सालाना आधार पर 49 प्रतिशत की वृद्धि है। इसके पहले होंडा ने जुलाई 2021 में 6,055 यूनिट की बिक्री की थी, जो कि मासिक आधार पर भी 85 प्रतिशत की वृद्धि है।

इसके अलावा कंपनी ने अगस्त 2021 में कुल 2,262 यूनिट को निर्यात भी किया है, जो कि अगस्त 2020 में निर्यात की गई 450 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 402 प्रतिशत की वृद्धि है। वास्तव में पिछले महीने होंडा ने अपनी बेस्ट सेलर अमेज की सबसे ज्यादा यूनिट की बिक्री की है, जिसने कंपनी की हुई कुल बिक्री में आधे से भी ज्यादा का योगदान दिया है।

अगस्त 2021 में होंडा अमेज की 6,591 यूनिट बेची गई है, जो कि पिछले साल के इसी महीने में 3,684 यूनिट थी। इस तरह इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 79 फीसदी की वृद्धि हुई है। वहीं होंडा सिटी सेडान भी ब्रांड की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनकर उभरी है। कंपनी ने अगस्त 2021 में होंडा सिटी की 3,284 यूनिट की बिक्री की है, जो कि अगस्त 2020 में बेची गई 2,299 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 43 फीसदी की वृद्धि है।

यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि होंडा ने पिछले महीने ही अमेज फेसलिफ्ट को एक्सटीरियर व इंटीरियर में कुछ अपडेट के साथ पेश किया है और अपने आउटगोइंड वेरिएंट के स्टाक को खत्म करने के लिए छूट की घोषणा भी की थी। प्रतीत होता है कि अमेज ने इस वजह से भी लोगों का ध्यान आकर्षित किया है, जबकि फेसलिफ्ट माडल भी नए खरीददारों को अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब रही है।

खरीददारों के लिए होंडा अमेज फेसलिफ्ट ई, एस और वीएक्स के साथ 3 वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 7.16 लाख रूपए से लेकर 11.15 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रखी गई है। भारतीय बाजार में वर्तमान में होंडा अमेज का मुकाबला मारूति सुजुकी डिजायर, टाटा टिगोर, फोर्ड एस्पायर और हुंडई औरा जैसी कारों से है।फेसलिफ्ट अपडेट के साथ अमेज को नए डिज़ाइन वाला फ्रंट ग्रिल, इंटीग्रेटेड एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, एलईडी फॉग लैंप्स, नए फ्रंट और रियर बंपर, सी-शेप्ड एलईडी टेल लैंप्स और क्रोम डोर हैंडल दिया गया है, जबकि ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, ड्राइवर सीट हाइट एडजस्टमेंट जैसी सुविधाओं को आगे बढ़ाया गया है।

यह सेडान 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ संचालित है, जिसमें पहला यूनिट 90 एचपी की पावर और 110 न्यूटन मीटर का टार्क विकसित करता है, जबकि दूसरा यूनिट 100 एचपी की पावर और 200 न्यूटन मीटर (CVT के साथ 80 एचपी/160 एनएम) का टॉर्क विकसित करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किए जाते हैं।