टाटा पंच को भविष्य में मिल सकता है इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन

tata punch electric rendering

आगामी टाटा पंच ईवी अपने पावरट्रेन को आगामी टाटा अल्ट्रोज ईवी के साथ साझा कर सकती है, जो कि एक बार चार्ज होने पर 300 किमी से भी ज्यादा हो सकती है

टाटा मोटर्स ने हाल ही में 2020 ऑटो एक्सपो में पेश किए गए एचबीएक्स कान्सेप्ट के उत्पादन वर्जन के नाम का खुलासा किया है। इस माइक्रो एसयूवी को भारत में टाटा पंच के नाम से जाना जाएगा और इसे देश में फेस्टिव सीजन में पेश किया जाएगा।आपको याद होगा जिस वक्त एचबीएक्स को ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित का था, उसकी वक्त से इसके इलेक्ट्रिक वर्जन के लॉन्च होने की अटकलें हैं।

इसके बाद एक और खबर में इस बात की अटकलें जताई गई थीं कि भारत में भविष्य में प्रीमियम अल्ट्रोज ईवी और एचबीएक्स ईवी को कई ड्राइविंग रेंज के साथ पेश किया जाएगा। इसके बाद जून 2021 में टाटा मोटर्स ने आधिकारिक रूप से इस बात की घोषणा की थी कि वह देश में साल 2025 तक 10 नए इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश करेगी, जिसका सबसे बड़ा कारण टाटा मोटर्स का लक्ष्य ग्रीनर ईवी बाजार में अपनी मजबूत दावेदारी को पेश करना है।

दरअसल टाटा मोटर्स के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने जून 2021 में अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा था कि भारत में हमारे पोर्टफोलियो में ईवी की पैठ अब इस साल दोगुनी हो गई है और हम आने वाले सालों में इसमें तेजी से वृद्धि करने की उम्मीद कर रहे हैं। टाटा बाजार में इस बदलाव का नेतृत्व करना चाहती है, जिसके तहत साल 2025 तक कंपनी 10 नए बैटरी इलेक्ट्रिक वाहनों (बीईवी) को पेश करने का कार्य करेगी।चंद्रशेखरन ने यह भी कहा था कि वे देश भर में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित करने के लिए सक्रिय रूप से निवेश करेंगे और कंपनी बैटरी की आपूर्ति के लिए भारत और यूरोप में अपने भागीदारों की भी तलाश कर रही है। वास्तव में टाटा अपने इलेक्ट्रिक लाइनअप को लेकर काफी आक्रामक है और देश में 31 अगस्त को ही 2021 टिगोर ईवी को जिपट्रान तकनीक के साथ पेश किया गया है। इसलिए हम उम्मीद करते हैं कि भारत में पंच को भी इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन मिलने की उम्मीद है।

हालांकि अभी पंच इलेक्ट्रिक की तकनीकी विशिष्टताएं सामने नहीं आ सकती हैं, लेकिन उम्मीद है कि यह वाहन संभवतः अपने इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन को अल्ट्रोज़ ईवी के साथ साझा करेगी, जिसमें एक बार चार्ज होने पर 300 किमी से ज्यादा की ड्राइविंग रेंज हो सकती है। टाटा पंच ईवी की स्टाइल भी पेट्रोल से चलने वाले इसके रेग्यूलर माडल के समान होगी। हालांकि पंच इलेक्ट्रिक को ईवी कैरेक्टर देने के लिए कुछ बदलाव मिलेंगे।टाटा पंच ईवी को नेक्सन की तरह एक्सटीरियर में क्रोम बिट्स को स्काई ब्लू हाइलाइट्स से बदल दिया जाएगा, जबकि इसके इंटीरियर में भी ब्लू एक्सेंट देखने को मिलेगा। यह आगामी ईवी अपने कई फीचर्स रेग्यूलर मॉडल के साथ साझा कर सकती है, जिसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (7-इंच MID के साथ), 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक आदि जैसी कई सुविधाएँ मिलने की उम्मीद है।

टाटा पंच इलेक्ट्रिक को अल्ट्रोज की तरह समान प्लेटफार्म पर होने की वजह से ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 4 या 5 सुरक्षा रेटिंग मिल सकते हैं और अगर इसे भारत लॉन्च किया जाता है, तो यह कंपनी के इलेक्ट्रिक लाइनअप में नेक्सन ईवी के नीचे होगी। इसकी कीमत पेट्रोल-एडिशन की तुलना में ज्यादा होगी। हालांकि इसे कब लॉन्च किया जाएगा अभी तक इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं है।