हीरो अपने दोपहिया वाहनों पर दे रहा है 10 करोड़ रूपए तक का कैश बोनस

Hero Splendor-2

हीरो मोटोकॉर्प अपनी 10वें एनवर्सरी के अवसर पर अपने वाहनों की खरीद पर आकर्षक स्कीम की पेशकश कर रही है, जिसमें नकद छूट, फाइनेंस स्कीम और कैशबैक आदि शामिल है

हीरो मोटोकॉर्प बिक्री के लिहाज से दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी में से एक है और कंपनी देश में 100 सीसी से लेकर 200 सीसी तक के वाहनों की एक लंबी सीरीज की पेशकश करती है, जिसमें हीरो एचएफ डीलक्स, हीरो स्पलेंडर, पैशन, ग्लैमर, एक्सट्रीम, एक्सपल्स200, डेस्टिनी 125, मेस्ट्रो एज 125 जैसे नाम शामिल हैं।

हीरो मोटोकॉर्प एक दिलचस्प, सीमित समय की पेशकश के साथ अपने 10 साल के संचालन का जश्न मना रहा है। निर्माता 1 अगस्त से 8 अगस्त के बीच दोपहिया वाहन की प्रत्येक नई बुकिंग पर ग्राहकों को सुनिश्चित नकद बोनस की पेशकश कर रहा है, जिसकी डिलीवरी 9 अगस्त को होगी।

कंपनी के इस ऑफर के तहत भाग्यशाली खरीददार 10 करोड़ रूपए का नकद बोनस भी जीत सकते हैं। इसके अलावा हीरो मोटोकॉर्प 30,000 रुपए के न्यूनतम लेनदेन मूल्य पर चुनिंदा डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 5000 रुपये तक का कैशबैक भी दे रही है।अपने 10वें एनवर्सरी इवेंट के एक भाग के रूप में हीरो मोटोकॉर्प 6,500 रुपए, 0 प्रतिशत ब्याज, डाउन पेमेंट या प्रोसेसिंग शुल्क तक के लाभों के साथ फाइनेंस स्कीम की भी पेश कर रही है। यहाँ ध्यान दिया जाना चाहिए कि यह सभी ऑफ़र कंपनी के नियम और शर्तों के साथ पेश किए गए हैं। इसलिए खरीददारों को उनके बारे में विस्तार से जानने के लिए अपने नजदीकी हीरो मोटोकॉर्प डीलरशिप पर जाने की सलाह दी जाती है।

बता दें कि हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में हीरो ग्लैमर एक्सटेक को लॉन्च किया था, जिसके ड्रम ब्रेक वैरिएंट की कीमत 78,900 रुपए रखी गई है और डिस्क ब्रेक ट्रिम की कीमत 83,500 रुपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) है। कंपनी ने अपने 125 सीसी मोटरसाइकिल के इस नए वर्जन के साथ युवाओं की पसंद को ध्यान में रखते हुए कई नई सुविधाओं को पेश किया है।ग्लैमर एक्सटेक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, इंटीग्रेटेड यूएसबी चार्जर के साथ साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ, बैंक एंगल सेंसर और एलईडी हेडलैंप शामिल हैं। इसके अलावा कंपनी ने हाल ही में हीरो मेस्ट्रो एज 125 के भी एक अपडेटेड वर्जन को पेश किया है, जिसमें आकर्षक रंग विकल्प, अपडेटेड ग्राफिक्स और नया डिज़ाइन शामिल है। हीरो वर्तमान में हार्ले-डेविडसन के साथ साझेदारी में भारत के लिए नई मध्य-क्षमता मोटरसाइकिल विकसित कर रहा है।