दिसंबर 2023 में स्कोडा कारों पर पाएं 2.66 लाख रूपए तक की छूट – स्लाविया, कुशाक, कोडियाक

skoda kushaq-21

Pic Source: Urvaiz Alvi

स्कोडा कोडियाक, स्लाविया और कुशाक पर यह छूट 31 दिसंबर 2023 तक मान्य है और मॉडल के आधार पर 2.66 लाख रुपए तक की छूट दी जा रही है

साल के अंत में टाटा मोटर्स, हुंडई, मारूति सुजुकी और जीप इंडिया के साथ-साथ अब स्कोडा ऑटो इंडिया ने भी छूट की घोषणा कर दी है। खरीदार अब 31 दिसंबर 2023 तक मान्य MY2023 रेंज पर स्कोडा कोडियाक, स्लाविया और कुशाक जैसी कारों की खरीद पर 2.66 लाख रुपये तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं। ये छूट डीलरशिप, स्टॉक, वेरिएंट और कलर विकल्प के अनुसार अलग-अलग हो सकती हैं।

वर्तमान में स्कोडा स्लाविया मिड-साइज़ सेडान की कीमत कीमत 10.89 लाख रुपये से लेकर 19.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इस सेडान पर 1.50 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें कॉर्पोरेट छूट, एक्सचेंज बोनस और चार साल या 60,000 किमी का मेंटनेंस शामिल है। स्लाविया 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है, जो मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्पों के साथ आते हैं।

वहीं स्कोडा कुशाक 5-सीटर एसयूवी की कीमत वर्तमान में 10.89 लाख रुपये से लेकर 19.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है और इस महीने इस पर 1.25 लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है। इसके साथ ही खरीदारों को 4 साल या 60,000 किमी के सर्विस पैकेज की भी पेशकश की जाती है।

वहीं 7-सीटर एसयूवी स्कोडा कोडियाक को सभी ट्रिम लेवल पर साल के अंत में विशेष छूट मिल रही है। इसके एलएंडके वेरिएंट की कीमत पहले 41.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) थी, जो अब 1.96 लाख रुपये से कम होकर 39.99 लाख रुपये हो गई है। बेस स्टाइल ट्रिम अब 38.50 लाख रुपये में उपलब्ध है, जबकि स्पोर्टलाइन की कीमत 39.92 लाख रुपये है, जिसमें 40,000 रुपये का एक्सचेंज लाभ है। इसके साथ ही 4 साल या 60,000 किलोमीटर की सर्विस पैकेज के साथ 30,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी शामिल है।

इसमें 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 7 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स है, जो चारों व्हील को पावर सप्लाई करता है। पिछले महीने के अंत में स्कोडा ने कुशाक और स्लाविया के एलिगेंस एडिशन लॉन्च किए है, जिसकी कीमत 17.52 लाख रुपये से शुरू होकर 19.51 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। इसका मतलब है कि खरीददारों को कुशाक और स्लाविया के स्टाइल वेरिएंट के मुकाबले एलिगेंस एडिशन के लिए 20,000 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे, जिनकी कीमत वर्तमान में 17.32 लाख रुपये से लेकर 19.31 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) है।

ये दोनों एडिशन इनके टॉप-स्पेक स्टाइल ट्रिम्स पर आधारित हैं और विशेष रूप से 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 148 एचपी की पावर और 250 एनएम के टॉर्क के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड डीएसजी ऑटोमैटिक के ट्रांसमिशन विकल्प के साथ आते हैं। स्लाविया और कुशाक के एलिगेंस एडिशन की खास बात यह है कि इन दोनों में बी पिलर पर ‘एलिगेंस’ सिग्नेंचर है और इसमें क्रोम एक्सेंट के साथ नया डीप ब्लैक एक्सटीरियर कलर विकल्प, नई स्कफ प्लेट, साइड बॉडी मोल्डिंग, निचला बम्पर गार्निश और लोगो प्रोजेक्शन है। कुशाक और स्लाविया एलिगेंस एडिशन में 10 इंच की बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सीटिंग भी मिलती है।