अगस्त 2023 में फुल साइज एसयूवी की बिक्री – फॉर्च्यूनर, मेरिडियन, ग्लॉस्टर, कोडियाक, टिगुआन

toyota fortuner-9

टोयोटा फॉर्च्यूनर अगस्त 2023 में 2,825 यूनिट की बिक्री के साथ फुल साइज एसयूवी की सूची में पहले स्थान पर रही है

टोयोटा फॉर्च्यूनर वर्षों से फुल-साइज़ एसयूवी सेगमेंट में विक्रेता रही है। भारतीय बाजार से फोर्ड के बाहर निकलने से निश्चित रूप से इसकी बिक्री में इजाफा हुआ, क्योंकि कंपनी ने एंडेवर को बंद कर दिया था। यह कोई रहस्य नहीं है कि फॉर्च्यूनर की बादशाहत कायम है और इसकी मासिक बिक्री के आंकड़ों से यह पता चलता है।

हाल के दिनों में एसयूवी की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के बीच, टोयोटा फॉर्च्यूनर हर महीने अपने सभी निकटतम और प्रत्यक्ष प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में छह से सात गुना अधिक बिक्री करती है। अगस्त 2023 के महीने में टोयोटा फॉर्च्यूनर की कुल मिलाकर 2,825 यूनिट की बिक्री हुई है, जो पिछले साल की समान अवधि में बेचीं गई 2,581 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 9 फीसदी की वृद्धि है।

वहीं स्कोडा कोडियाक कुल 241 यूनिट की बिक्री के साथ सूची में दूसरे स्थान पर रही, जबकि बारह महीने पहले इसी अवधि के दौरान इसकी 151 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो सालाना आधार पर 60 प्रतिशत वृद्धि है। सूची में इस एसयूवी की बिक्री में सबसे ज्यादा वृद्धि दर्ज हुई है। वहीं एमजी ग्लॉस्टर, जीप मेरिडियन और फॉक्सवैगन टिगुआन से आगे तीसरे स्थान पर रही है

Skoda Kodiaq facelift

फुल साइज एसयूवी अगस्त 2023 अगस्त 2022
1. टोयोटा फॉर्च्यूनर (9%)  2,825 2,581
2. स्कोडा कोडियाक (60%) 241 151
3. एमजी ग्लॉस्टर (30%) 240 185
4. जीप मेरिडियन (-68%) 127 400
5. फॉक्सवैगन टिगुआन (-41%) 91 155

एमजी मोटर्स की ग्लॉस्टर पिछले महीनें 240 यूनिट के साथ सूची में तीसरे स्थान पर रही है, जबकि 2022 में इसी अवधि के दौरान इसकी 185 यूनिट की बिक्री हुई थी, जिसमे सालाना आधार पर 30 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। वहीं जीप मेरिडियन 68 प्रतिशत की गिरावट के साथ पिछले साल की समान अवधि के दौरान 400 यूनिट के मुकाबले कुल 127 यूनिट के साथ सूची में चौथे स्थान पर रही है।

फॉक्सवैगन टिगुआन पिछले महीने देश में पांचवीं सबसे अधिक बिकने वाली फुल साइज एसयूवी रही है, क्योंकि 2022 में इसी अवधि के दौरान 155 यूनिट के मुकाबले इसकी 91 यूनिट की बिक्री दर्ज की गईं है। जिसमें सालाना आधार पर 41 प्रतिशत की गिरावट आई है। उम्मीद है कि टोयोटा अगले साल नई पीढ़ी की फॉर्च्यूनर लाएगी।

jeep meridian-13

इसमें हल्के हाइब्रिड डीजल इंजन और नवीनतम टैकोमा पिकअप ट्रक से प्रेरणा लेते हुए एक पूरी तरह से नया डिज़ाइन दिए जाने की संभावना है। भारत बिल्कुल नई एसयूवी पाने वाले पहले बाजारों में से एक हो सकता है, जो टीएनजीए-एफ प्लेटफॉर्म पर आधारित हो सकती है।