मारुती वैगन-आर EV इलेक्ट्रिक एक बार फिर दिखाई दी टेस्टिंग के दौरान

suzuki wagon R EV

हाल ही में मारुति वैगन-आर इलेक्ट्रिक का एक टेस्टिंग प्रोपोटाइप रोड टेस्टिंग के दौरान देखा गया है जिसमे उसका डिज़ाइन साफ़ तौर पर देखा जा सकता है

मारुति सुजुकी पिछले कई सालों से वैगन-आर ईवी की टेस्टिंग कर रही है, लेकिन कंपनी ने अभी तक इस इलेक्ट्रिक कार के लॉन्च की कोई जानकारी नहीं दी है। इतना ही नहीं कंपनी ने कई मौकों पर यह भी कहा है कि पेट्रोल कारों के मुकाबले इलेक्ट्रिक कारों की ज्यादा कीमत और कम बिक्री मात्रा के कारण एक इलेक्ट्रिक वाहन अव्यावहारिक विकल्प होगा।

हालांकि इन सब बयानों के विपरीत हाल ही में कुछ ऐसा देखा गया है, जो भविष्य में बन रही संभावनाओं को देखते हुए काफी जरूरी भी लग रहा है। दरअसल हाल ही में इलेक्ट्रिक वैगन-आर को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जो कि बिना किसी कवर के साथ थी, इसलिए इसके एक्सटीरियर डिजाइन को स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है।

हालांकि इसका ओवरआल स्टाइल रेग्यूलर वैगन-आर से काफी मिलता जुलता है, लेकिन इसके नए बंपर, अलग साइड प्रोफाइल और नया फ्रंट फेसिया इसे रेग्यूलर म़ॉडल से अलग करता है। वैगन-आर ईवी के एक्सटीरियर डिजाइन में ऑल-एलईडी लाइटिंग, फ्रंट में शार्प स्प्लिट हेडलैंप डिजाइन है।

toyota Wagon R Electric 2 gaadiwale

इस वैगनआर ईवी के अलॉय व्हील्स का डिज़ाइन इग्निस जैसा है, लेकिन MRD Vlogs के यूट्यूब चैनल के अनुसार टायर्स के सेंटर में टोयोटा बैज लगा हुआ है। जैसा कि आप सभी को पता है कि टोयोटा और सुजुकी की वैश्विक साझेदारी चल रही है, जो मारुति सुजुकी और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर तक फैली हुई है|

इस साझेदारी के तहत टोयोटा ने भारत में बलेनो के रिबैज वर्जन को ग्लैंजा के रूप में और विटारा ब्रेजा के रिबैज वर्जन को अर्बन क्रूजर के रूप में लॉन्च किया है। कंपनी भारत में इन दोनों रिबैज वर्जन की 50,000 से भी ज्यादा यूनिट की बिक्री कर चुकी है, भविष्य में टोयोटा ब्रांडेड इलेक्ट्रिक कार बहुत मायने रखती है।

Toyota-electric-wagonR-2.jpg

पिछले साल कई ऑनलाइन रिपोर्ट्स के अनुसार ये कहा गया था की मारुती अब इलेक्ट्रिक वैगन-आर को ज्यादा कीमत होने के वजह से लांच नहीं करेगी पर अब इसको दुबारा सड़कों पर देख कर ये कयास लगाया जा रहा है की शायद कम्पनी इस वाहन को अपने नेक्सा ब्रांड के तहत पेश कर सकती है। इसकी अनुमानित शुरुआती कीमत लगभग 9.5-11 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) हो सकती है और ये कार एक बार के चार्ज में लगभग अनुमानित 150-200 km चल पाएगी|