अक्टूबर 2022 में रेनो कारों पर उपलब्ध छूट – क्विड, काइगर, ट्राइबर

2021 Renault Kwid

अक्टूबर 2022 में रेनो कारों की खरीद पर मॉडल व वेरिएंट के आधार पर 50,000 रूपए तक की छूट की पेशकश की जा रही है, जिसमें नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है

रेनो इंडिया ने फेस्टिव सीजन में ज्यादा से ज्यादा खरीददारों को आकर्षित करने के लिए आकर्षक ऑफर की पेशकश कर रही है। कंपनी अपनी कारों की खरीद पर इस महीने 50,000 रुपये तक की छूट दे रही है, जिसमें क्विड हैचबैक, ट्राइबर एमपीवी और काइगर कॉम्पैक्ट एसयूवी शामिल हैं।

इसके साथ ही फेस्टिव सीजन में खरीददारों के पास 10,000 रुपये तक का अतिरिक्त लाभ उठाने का मौका है, जिसमें स्क्रैपेज स्कीम के लाभ और इसके ईज़ी केयर रखरखाव पैकेज पर 10 प्रतिशत की छूट, नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट शामिल है। इस महीने रेनो ट्राइबर एमपीवी की खरीद पर 50,000 रुपये तक की बचत करने का मौका मिल रहा है।

इस छूट में 15,000 रुपये की नकद छूट, 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट शामिल है। इसके साथ ही ट्राइबर लिमिटेड वर्जन की खरीद पर 45,000 की कुल छूट मिल रही है, जिसमें 10,000 रुपये की नकद छूट, 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट शामिल है।

रेनो ट्राइबर में सात लोगों के बैठने की जगह है और इसे पावर देने के लिए 72 एचपी की पावर वाला 1.0-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल और AMT ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। वहीं रेनो क्विड की खरीद पर इस महीने 35,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है, जिसमें 10,000 रुपए का नकद लाभ, 1.0-लीटर और 0.8-लीटर वर्जन के लिए 15,000 रुपये और 10,000 रुपये के एक्सचेंज लाभ और 10,000 रुपये के कॉर्पोरेट छूट शामिल हैं।

भारत में रेनो क्विड को पावर देने के लिए दो इंजन विकल्प मिलते हैं, जिसमें पहला 1.0-लीटर इंजन है, जो कि 69 एचपी की पावर विकसित करता है और इसे 5-स्पीड मैनुअल और AMT ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। वहीं दूसरा यूनिट 0.8-लीटर इंजन है, जो कि 54 एचपी की पावर विकसित करता है। इसे केवल 5-स्पीड मैनुअल के साथ जोड़ा गया है।

वहीं बात अगर कंपनी के टॉप सेलिंग म़ॉडल रेनो काइगर को लेकर की जाए तो इस कार की खरीद पर कुल 10,000 रुपए की कॉर्पोरेट छूट मिल रही है। इसे पावर देने के लिए 100 एचपी वाला 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 72 एचपी वाला 1.0-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है। भारत में यह कॉम्पैक्ट एसयूवी अब तक अपने उत्पादन के 50,000 यूनिट का आंकड़ा पार कर चुकी है।