मार्च 2023 में रेनो कारों पर उपलब्ध छूट – क्विड, काईगर, ट्राइबर

Renault-Kiger-9.jpg

रेनो भारत में मार्च 2023 के महीने में अपने पोर्टफोलियो में उपलब्ध कारों की खरीद पर मॉडल के आधार पर 62,000 रूपए तक की छूट दे रही है

रेनो इंडिया घरेलू ग्राहकों के लिए मार्च 2023 के महीने में आकर्षक छूट दे रही है। फ्रांसीसी निर्माता वर्तमान में भारतीय बाजार में क्विड एंट्री-लेवल हैचबैक, ट्राइबर एमपीवी और काईगर कॉम्पैक्ट एसयूवी की बिक्री करती है और ये सभी इस वित्तीय वर्ष (FY 2022-23) के खत्म होने से पहले अच्छे डिस्काउंट के साथ उपलब्ध हैं।

क्विड BSVI मैनुअल वेरिएंट को 20,000 रुपये की नकद छूट के साथ ख़रीदा जा सकता है, जबकि एएमटी स्पेक मॉडल 25,000 रुपये की नकद छूट के साथ आता है। दोनों वेरिएंट के साथ 25,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 12,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। इस तरह इसकी खरीद पर कुल मिलाकर 62,000 रूपए तक का लाभ उठाया जा सकता है।

वहीं रेनो क्विड अपने BSVI चरण 2 स्पेसिफिकेशन में 5,000 रुपये की नकद छूट के साथ उपलब्ध है। वहीं 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 12,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट भी दी जा रही है। हालाँकि ग्राहकों को पुराने मॉडल जितना बड़ा लाभ नहीं मिलेगा, फिर भी यह एक अच्छा सौदा है, क्योंकि इससे इस महीने 37,000 रुपये तक की बचत हो सकती है।

रेनो मॉडल कैश डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट
1. क्विड BSVI 25,000 रूपए तक 25,000 रूपए 12,000 रूपए
2. क्विड BSVI Stage 2 5,000 रूपए 20,000 रूपए 12,000 रूपए
3. ट्राइबर BSVI 15,000 रूपए 25,000 रूपए 12,000 रूपए
4. ट्राइबर BSVI Stage 2 10,000 रूपए 25,000 रूपए 12,000 रूपए
5. काईगर BSVI 25,000 रूपए तक 25,000 रूपए 12,000 रूपए
6. काईगर BSVI Stage 2 10,000 रूपए तक 20,000 रूपए 12,000 रूपए

रेनो ट्राइबर BSVI की खरीद पर 15,000 रुपये की नकद छूट दी जा रही है। साथ ही 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 12,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट भी दी जा रही है। इस तरह इसकी खरीद पर कुल मिलाकर 52,000 रूपए तक का फायदा उठाया जा सकता है। रेनो ट्राइबर का BSVI चरण 2 मॉडल 10,000 रुपये की नकद छूट के साथ आता है। इसके अलावा  25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 12,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट भी दी जा रही है।

क्विड BSVI स्टेज 2 की तुलना में, ट्राइबर पर अधिक आकर्षक डिस्काउंट दिया जा रहा है क्योंकि कुल बचत 47,000 रुपये तक है। वहीं रेनो काईगर अपनी आकर्षक कीमत रेंज के कारण देश में अच्छी बिक्री वाली कॉम्पैक्ट SUVs में से एक है। BSVI संस्करण 25,000 रुपये तक की नकद छूट के साथ बेचा जाता है। वहीं 25,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 12,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।

रेनो काईगरBSVI स्टेज 2 10,000 रुपये तक की नकद छूट के साथ आता है। इसके साथ ही कंपनी 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 12,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट भी दे रही है।