टाटा मोटर्स भारत में 10 एसयूवी और 3 हैचबैक सहित लाएगी 13 कारें

tata curvv-7

टाटा मोटर्स भारत में अगले तीन सालों में कई नए मॉडलों को लाएगी, जिसमें नेक्सन, हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट के साथ कर्व और अविन्या जैसी इलेक्ट्रिक कारें भी शामिल हैं

टाटा मोटर्स लगातार अपने पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है, ताकि बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई जा सके और अपने प्रतिद्वंदियों को मात दी सके। कंपनी के पास भविष्य को लेकर भी कई योजनाएं हैं और वह इस पर नए सिरे से काम कर रही है। दरअसल टाटा मोटर्स अगले तीन सालों में अपने डीजल-पेट्रोल और ईवी पोर्टफोलियो का बड़े पैमाने पर विस्तार करेगी, जिसकी झलक कंपनी ने 2023 ऑटो एक्सपो में भी दिखाई थी।

1. टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट

फेसलिफ्टेड नेक्सन को भारत में अगले साल लॉन्च किया जाएगा और इसे पहले ही कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली इस एसयूवी के एक्सटीरियर में विकासवादी बदलाव किया जाएगा। इसे 2023 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित हैरियर ईवी और कर्व से प्रेरित फ्रंट और रियर डिजाइन मिलेगा।

2. टाटा हैरियर फेसलिफ्ट

हैरियर को भारत में लॉन्च हुई कई साल हो गए हैं, लेकिन इसमें कोई बड़ा विजुअल रिवीजन नहीं हुआ है। फ़ेसलिफ़्टेड सफ़ारी को भी पहले ही टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है, हम उम्मीद कर सकते हैं कि हैरियर को हैरियर ईवी के समान स्टाइलिंग एलिमेंट प्राप्त होगा, क्योंकि टाटा ने अपने ब्रांड डिज़ाइन के अगले चरण में कदम रखने की योजना बनाई है।

3. टाटा सफारी फेसलिफ्ट

फेसलिफ्टेड टाटा सफारी के अगले साल लॉन्च होने की संभावना है और हम 2024 में अपडेटेड हैरियर के डीलरशिप तक पहुंचने की उम्मीद कर सकते हैं। तस्वीरों की मानें तो यह नए डिजाइन वाले फ्रंट एंड के साथ आएगी और इंटीरियर में भी कई सुविधाएं होंगी। यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि हैरियर और सफारी को हाल ही में कुछ नए फीचर्स भी मिले हैं।

Pic Source : Rahul_Auto_Spy

4. टाटा टियागो ईवी ब्लिट्ज

टाटा टियागो ईवी आधारित ब्लिट्ज को वित्त वर्ष 2024 में लॉन्च किया जाएगा। 2023 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किए गए मॉडल में ब्लैक कलर का अलॉय व्हील था। हालांकि बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर को मौजूदा मॉडल से ही लिया जाएगा।

5. टाटा अल्ट्रोज रेसर

टाटा अल्ट्रोज रेसर को हुंडई आई20 एन लाइन के मुकाबले 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जो नेक्सन में 120 पीएस की पावर और 170 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। इसमें स्टैंडर्ड अल्ट्रोज़ की तुलना में स्पोर्टी एक्सटीरियर बदलाव मिलेंगे और मैकेनिकल अपडेट जैसे रीट्यूनड सस्पेंशन और स्पोर्टियर एग्जॉस्ट नोट की संभावनाएं हैं।

6. टाटा हैरियर ईवी

टाटा मोटर्स ने जनवरी में ऑटो एक्सपो में हैरियर ईवी के निकट उत्पादन वर्जन को पेश किया था और इसे अगले साल भारत में लॉन्च किया जाएगा। यह डुअल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप की सुविधा पाने वाला पहला टाटा का जीरो इमिशन वाहन बन सकता है क्योंकि प्रोटोटाइप को 4X4 क्षमताओं के साथ विज्ञापित किया गया था।

7. टाटा कर्व ICE

IC-इंजन वाली टाटा कर्व नेक्सन के प्लेटफॉर्म के संशोधित वर्जन पर आधारित होगी और कथित तौर इसे अगले साल लॉन्च किया जाएगा। यह नए जेनरेशन वाले 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड डायरेक्ट इंजेक्शन पेट्रोल इंजन को पेश करने वाला पहला मॉडल बन जाएगा। कर्व टाटा मोटर्स के लिए एक नई डिजाइन दिशा का भी अग्रदूत होगा और भविष्य के अधिकांश मॉडलों को प्रभावित करेगा।

8. टाटा पंच सीएनजी

टाटा पंच सीएनजी को इस साल के अंत में भारत में पेश किया जाएगा और यह 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन से लैस होना जारी रहेगा, जो मौजूदा मॉडल से कम पावर के साथ आएगा। यह ज्यादा माइलेज देने में सक्षम होगा और इसे कई वैरिएंट में बेचा जाएगा।

9. टाटा अल्ट्रोज़ सीएनजी

टाटा अल्ट्रोज़ सीएनजी के भी 2023 के अंत तक बिक्री पर जाने की उम्मीद है। इसमें भी पंच की तरह ट्विन-सिलेंडर तकनीक की सुविधा होगी। इस प्रकार दोनों कारों बूटस्पेस से समझौता नहीं करना पड़ेगा। प्रत्येक सिलेंडर की क्षमता 30 लीटर की है।

10. टाटा कर्व ईवी

टाटा कर्व का इलेक्ट्रिक वर्जन को जाहिर तौर पर नेक्सन ईवी के ऊपर रखा जाएगा और इसकी लंबाई चार मीटर से अधिक होगी। यह Ziptron तकनीक को अपनाएगा और मुख्य रूप से केबिन के अंदर और बाहर ICE कर्व के साथ कई समानताएं होंगी।

11. टाटा सिएरा ईवी

2020 में सिएरा ईवी कॉन्सेप्ट की शुरुआत के बाद टाटा ने कुछ महीने पहले अधिक समकालीन डिजाइन और एक कार्यात्मक इंटीरियर के साथ निकट-उत्पादन सिएरा का अनावरण किया है। यह इस दशक के मध्य तक लॉन्च होने पर लगभग 170 पीएस की पावर वाले 1.5-लीटर डीआई टर्बो पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित हो सकती है।

12. टाटा सफारी ईवी

टाटा सफारी ईवी एक और संभावना है, क्योंकि कंपनी अपने इलेक्ट्रिक एसयूवी पोर्टफोलियो का विस्तार करना चाहती है। अभी तक हैरियर ईवी की पुष्टि की गई है, इसलिए ज्यादा व्यावहारिक तीन-पंक्ति वाली सफारी के इलेक्ट्रिक वर्जन के भी आने की संभावना है।

13. टाटा अविन्या

प्रोडक्शन स्पेक टाटा अविन्या के साल 2026 में लॉन्च होने की उम्मीद है और यह Gen 3 आर्किटेक्चर पर आधारित है। इसमें फ्रंट में एलईडी लाइट बार, प्रमुख टी लोगो, नए डोर, फ्लोटिंग टेल लाइट यूनिट, बड़ी कांच की रूफ, छोटे ओवरहैंग और टिकाऊ सामग्री के इस्तेमाल के साथ एक बड़ा इंटीरियर होगा।