अक्टूबर 2021 में निसान और डैटसन कारों पर छूट – किक्स, मैग्नाइट, गो, रेडी-गो

Nissan-Kicks-4.jpg

अक्टूबर 2021 में निसान व डैटसन कारों की खरीद पर वेरिएंट व मॉडल के आधार पर 1,00,000 रूपए तक की छूट उपलब्ध है

पिछले महीने भारत में वैश्विक सेमीकंडक्टर की आपूर्ति की कमी के कारण न केवल उत्पादन में गिरावट आई, बल्कि बिक्री में भी उल्लेखनीय कमी देखी गई है। ऐसे में देश में कई कार निर्माता कंपनियां अपने कारों की खरीद पर फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए इस महीने कुछ आकर्षक छूट और ऑफर की पेशकश कर रही है, ताकि बिक्री को बढ़ाने के साथ-साथ कार बाजार में अपनी हिस्सेदारी भी बढ़ाई जा सके।

अक्टूबर 2021 में जो कंपनियां कारों की खरीद पर छूट की पेशकश कर रही हैं, उनमें निसान और उसकी सहयोगी कंपनी डैटसन भी शामिल है और यह कंपनी खरीददारों को आकर्षित करने व बिक्री को बढ़ावा देने के लिए अपने संयुक्त लाइन-अप की खरीद पर कुछ आकर्षक ऑफर की घोषणा की है, जिसमें नकद छूट के साथ-साथ एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट शामिल है।

अक्टूबर 2021 में डैटसन रेडी-गो कार की खरीद पर 20,000 रूपए की नकद छूट उपलब्ध है, जबकि 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रूपए कॉर्पोरेट छूट भी ऑफर का हिस्सा है, जबकि डैटसन गो की खरीद पर 20,000 रूपए की नकद छूट उपलब्ध है और 20,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस है। हालांकि इस कार की खरीद पर कॉर्पोरेट छूट नहीं दिया जा रहा है।

इसी तरह डैटसन गो प्लस की खरीद पर भी 20,000 रूपए की नकद छूट और 20,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस उपलब्ध है, लेकिन कॉर्पोरेट छूट की पेशकश नहीं की जा रही है। दूसरी ओर निसान ने पिछले साल के अंत में अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी मैग्नाइट को लॉन्च किया था और यह देश में एक लोकप्रिय कार बनकर उभरी है, लेकिन इस एसयूवी की खरीद पर अक्टूबर 2021 में किसी भी तरह के ऑफर की पेशकश नहीं की जा रही है।

हालांकि निसान किक्स एसयूवी की खरीद पर इस महीने करीब 1 लाख रूपए तक की छूट उपलब्ध है, जिसके तहत किक्स के 1.5 लीटर वेरिएंट पर 10,000 रूपए की नकद छूट और ऑनलाइन बुकिंग करने पर 5,000 रूपए की अतिरिक्त छूट है। इसके अलावा इस वेरिएंट की खरीद पर 20,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रूपए का कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है।इसके अलावा किक्स के 1.3 लीटर वेरिएंट की खरीद पर 15,000 रूपए की नकद छूट और ऑनलाइन बुकिंग करने पर 5,000 रूपए का अतिरिक्त लाभ है। इसके अलावा 70,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रूपए कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है। यहां ध्यान देने वाली बात है कि ऊपर दिए गए सभी ऑफर केवल 31 अक्टूबर तक ही मान्य हैं और कंपनी की अपनी शर्तें हो सकती हैं। इसलिए खरीददारों को ज्यादा जानकारी के लिए ब्रांड के नजदीकी डीलरशिप या ऑनलाइन प्लेटफार्म पर जानें की सलाह दी जाती है।