भारत में हीरो प्लेजर प्लस 110 एक्सटेक वेरिएंट हुआ लॉन्च, कीमत 69,500 रुपए

Hero Pleasure Plus Xtec

हीरो प्लेजर प्लस एक्सटेक मौजूदा मॉडल के 110.9 सीसी, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन से संचालित है, जो कि 8.0 एचपी की पावर और 8.70 न्यूटन मीटर का टार्क विकसित करता है

देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में अपने लोकप्रिय स्कूटर प्लेजर प्लस के एक्सटेक वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है, जो कि इसका नया टॉप वेरिएंट है। इस वेरिएंट की कीमत 69,500 रुपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) तय की गई है, जबकि इसके मुकाबले हीरो प्लेजर प्लस 110 एलएक्स वेरिएंट खरीददारों के लिए 61,900 रुपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है।

हीरो प्लेजर प्लस एक्सटेक वेरिएंट में कंपनी ने कई कॉस्मेटिक अपडेट दिए हैं और इसके डिजाइन में प्रमुख रूप से मिरर्स, मफलर प्रोटेक्टर, हैंडल बार, सीट बैकरेस्ट और फेंडर स्ट्राइप पर प्रीमियम क्रोम आदि शामिल है। इसके अलावा ड्यूल टोन सीट और कलर्ड इंटरनल पैनल इसकी ओवरआल स्टाइल को और भी बढ़ाने का कार्य करता है। स्कूटर का आरामदायक सीट शहर के साथ-साथ लंबी दूरी की यात्रा को भी आसान बनाने में मदद करता है।

स्कूटर में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल एनालॉग स्पीडोमीटर दिया गया है, जो कि इनकमिंग और मिस्ड कॉल अलर्ट, फोन की बैटरी स्थिति के साथ नए संदेश अलर्ट प्रदर्शित करता है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए एक्सटेक में साइड-स्टैंड विजुअल इंडिकेशन और साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ दिया गया है। इस स्कूटर के फ्यूल टैंक की क्षमता 4.8 लीटर रखी गई है और इसका कुल वजन 106 किलो है।नई प्लेजर प्लस एक्सटेक की लंबाई 1,769 मिमी, चौड़ाई 704 मिमी और ऊंचाई 1,162 मिमी है। इसका व्हीलबेस 1,238 मिमी रखा गया है और ग्राउंड क्लीयरेंस 155 मिमी है। एक्सटेक वेरिएंट अपने र्गयूलर मॉडल की तरह पोलस्टार ब्लू, मैट वर्नियर ग्रे, मैट ब्लैक, मैट ग्रीन, मिडनाइट ब्लैक, पर्ल सिल्वर व्हाइट और स्पोर्टी रेड जैसे कलर विकल्पों को भी सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसे जुबिलेंट येलो कलर भी मिलता है, जो कि वास्तव में प्लेजर प्लस एक्सटेक के लिए बनाया गया है।

नया हीरो प्लेजर प्लस एक्सटेक सेगमेंट फर्स्ट प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैंप के साथ आता है और नया हेडलैंप कोहरे में भी बेहतर दृश्यता प्रदान करता है। इस बारे में हीरो मोटोकॉर्प के स्ट्रैटेजी और ग्लोबल प्रोडक्ट प्लानिंग के प्रमुख Malo Le Masson ने कहा कि प्लेजर प्लस 110 एक ट्रेंडसेटर है और देश के सबसे लोकप्रिय स्कूटरों में से एक बन रहा है। एक्सटेक मॉडल को प्लेटिनम एडिशन से प्रेरित कई आकर्षक डिजाइन एलिमेंट के साथ पेश किया गया है।उन्होंने कहा कि यह नया वेरिएंट फ्रंट मेटल फेंडर के साथ ज्यादा स्थायित्व, ब्रांडेड सीट बैकरेस्ट के साथ ज्यादा आराम और प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैंप, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और हीरो की पेटेंट i3S टेक्नोलाजी के साथ ब्रांड की नई टेक्नोलाजी को बढ़ावा देता है और बढ़ी हुई फ्यूल इकोनमी के साथ प्लेजर प्लस 110 की पेशकश और भी आकर्षक बनाता है। हालांकि कंपनी ने एक्सटेक प्लेजर के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है।

इस तरह हीरो प्लेजर प्लस एक्सटेक मौजूदा मॉडल की तरह ही 110.9 सीसी, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड, OHC, 4 स्ट्रोक, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन से संचालित है, और 7,000 आरपीएम पर 8.0 एचपी की पावर और 5,500 आरपीएम पर 8.70 न्यूटन मीटर का टार्क विकसित करता है। यह इंजन सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ से जुड़ा है, जबकि इसे 130 मिमी के ड्रम ब्रेक के साथ कंट्रोल किया जा सकता है।