जून 2021 में मारुति सुजुकी नेक्सा कारों पर छूट – इग्निस, बलेनो, सियाज, एस-क्रॉस

Maruti-Ignis.jpg

मारुति सुजुकी अपनी नेक्सा रेंज की कारों की खरीद पर जून 2021 में अधिकतम 41,000 रूपए तक की छूट दे रही है

भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी अपनी नेक्सा रेंज की कारों की खरीद पर जून 2021 में कुछ आकर्षक ऑफर और डिस्काउंट की पेशकश कर रही है। हेल्थ क्राइसिस के कारण मई 2021 में कंपनी की कारों की बिक्री काफी प्रभावित हुई है। इसलिए जून में मारूति सुजुकी डिस्काउंट के साथ अपने कारों की बिक्री में वृद्धि की उम्मीद कर रही है।

मारुति सुजुकी जून 2021 में इग्निस के सिग्मा ट्रिम की खरीद पर 20,000 रूपए की नकद छूट, डेल्टा ट्रिम पर 15,000 रूपए की नकद छूट और अल्फा व जेटा वेरिएंट की खरीद 10,000 रूपए की नकद छूट उपलब्ध है। इसके साथ-साथ इग्निस के प्रत्येक वेरिएंट की खरीद पर 15,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट भी उपलब्ध है।

मारुति बलेनो के सिग्मा ट्रिम की खरीद पर 25,000 रूपए की नकद छूट, डेल्टा ट्रिम पर 15,000 रूपए और जेटा और अल्फा ट्रिम्स की खरीद पर 10,000 रूपए की नकद छूट उपलब्ध है। हालाँकि यह छूट केवल मैन्युअल वेरिएंट पर उपलब्ध है, जबकि सीवीटी वेरिएंट पर कोई नकद छूट नहीं है, लेकिन 10,000 रूपए के एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट की पेशकश की जा रही है।

मारूति सुजुकी सियाज सेडान की खरीद पर इस महीने कोई नकद छूट नहीं दी जा रही है, लेकिन कार की खरीद पर 15,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपए की कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध हैं। इसी तरह मारूति एक्स6 की खरीद पर कोई नकद छूट या एक्सचेंज ऑफर नहीं है, लेकिन 4000 रूपए का कॉर्पोरेट लाभ दिया जा रहा है।

हालांकि मारूति सुजुकी एस-क्रॉस की खरीद पर 15,000 रुपये की नकद छूट उपलब्ध है। इसके अलावा 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रूपए की क़ॉर्पोरेट छूट भी उपलब्ध हैं। इसके अलावा मारुति सुजुकी स्मार्ट फाइनेंस (एमएसएसएफ) के मामलों पर ऑनलाइन पेमेंट करने पर 3,000 रुपये की अतिरिक्त छूट दे रही है, जो कि नेक्सा रेंज की सभी कारों पर लागू है।

बता दें कि मारुति सुजुकी आने वाले महीनों में भारत में अपने लाइनअप में डीजल इंजनों को फिर से पेश करने की योजना बना रही है। अटकलों की मानें तो कंपनी अपने 1.5-लीटर DDiS मोटर के बीएस6 वर्जन को अपग्रेड करने का कार्य कर रही है और संभवतः आने वाले महीनों में इसे सियाज, एस-क्रॉस, एर्टिगा, एक्सएल6 और विटारा ब्रेजा जैसी कारों के साथ पेश किया जाएगा।