टाटा मोटर्स इस महीने हैरियर और सफारी पर सबसे ज्यादा 75,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है
टाटा मोटर्स ने सितंबर 2023 में अपनी लोकप्रिय कारों पर भारी डिस्काउंट का खुलासा किया है। कंपनी द्वारा दिए जाने वाले इन लाभों में नकद छूट, कॉर्पोरेट छूट और एक्सचेंज बोनस शामिल हैं। वर्तमान में, ये ऑफर केवल ब्रांड के आईसीई और सीएनजी- संचालित मॉडलों पर लागू हैं। कंपनी केवल टाटा टियागो, टिगोर, अल्ट्रोज, हैरियर और सफारी पर छूट दे रही है। कंपनी 14 सितंबर को भारत में नेक्सन फेसलिफ्ट और नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट को लॉन्च करेगी। आइए टाटा द्वारा इस महीने दी जा रही छूट के बारे में जान लेते हैं।
टाटा टियागो
टाटा मोटर्स की एंट्री-लेवल हैचबैक पर सितंबर 2023 में 50,000 रुपये तक के लाभ की पेशकश की जा रही है। इसमें 30,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है। वहीं इसके सीएनजी वर्जन को 20,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस के साथ खरीदा जा सकता है। आपको बता दें कि कंपनी इसे 5.60 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर बेचती है।
टाटा टिगोर
इस सितंबर आप टिगोर के सीएनजी वेरिएंट पर कुल 50,000 रुपये तक के ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। इसमें 30,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है। वहीं टिगोर के सीएनजी वर्जन पर 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.30 लाख रुपये है।
टाटा अल्ट्रोज
टाटा अल्ट्रोज पर इस महीने 25,000 रुपये तक का लाभ उठाया जा सकता है। कंपनी इसके डीसीए वेरिएंट पर 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है। वहीं इसके सभी डीजल वेरिएंट पर 25,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसमें 15,000 रुपये का कंज्यूमर डिस्काउंट और 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है। आपको बता दें कि टाटा मोटर्स इसे 6.60 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर बेचती है।
टाटा हैरियर और सफारी
टाटा हैरियर और सफारी पर सितंबर महीने में 75,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इनके मैनुअल वेरिएंट पर कंपनी केवल 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है। वहीं ADAS वाले ऑटोमैटिक वेरिएंट को भी 25,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस के साथ खरीदा जा सकता है। कंपनी टाटा हैरियर के ऑटोमैटिक ADAS वेरिएंट पर जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसे 50,000 रुपये के कैश डिस्काउंट और 25,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस के साथ ख़रीदा जा सकता है। टाटा हैरियर की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 15.20 लाख रुपये है, वहीं सफारी को 15.85 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।