विस्तार से जानें बजाज प्लेटिना 110 एबीएस की 5 प्रमुख बातें

2021-Bajaj-Platina-ABS-1

बजाज प्लेटिना 110 एबीएस 115 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है जो 7,000 आरपीएम पर 8.6 पीएस की पावर और 5,000 आरपीएम पर 9.81 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करती है

बजाज ऑटो ने हाल ही में भारत में अपनी लोकप्रिय एंट्री लेवलमोटरसाइकिल बाइक बजाज प्लेटिना के नए एक एबीएस वेरिएंट को लॉन्च किया था। बजाज प्लेटिना भारत में 110 सीसी सेगमेंट में ऐसी बाइक है, जिसे एबीएस के साथ लॉन्च किया गया है। ऐसे में यह बाइक क्यों खास है और इसे आपको क्यों खरीदना चाहिए। हम इस लेख में आपको 5 प्रमुख पॉइंट के माध्यम से बताने जा रहे हैं-

1. सेगमेंट में पहली एबीएस मोटरसाइकिल

बजाज प्लेटिना 110 एबीएस अपने सेगमेंट में पहली ऐसी मोटरसाइकिल है, जो कि एबीएस सिस्टम से लैस की गई है। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में इसे 240 मिमी का डिस्क और रियर में 110 मिमी का ड्रम ब्रेक मिलता है। इस तरह यह सिंगल-चैनल ABS सिस्टम सेटअप के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि यह इस सेगमेंट की सबसे सुरक्षित मोटरसाइकिल हो गई है।

2. फीचर्स

बजाज प्लेटिना 110 एबीएस में स्टैंडर्ड बजाज प्लेटिना एच-गियर की तुलना में केवल एनालॉग स्पीडोमीटर, एनालॉग फ्यूल गेज मिलता है और ओडोमीटर के बाईं ओर एबीएस इंटीकेटर लगाया गया है। दरअसल इसे एक प्रतिस्पर्धी कीमत देने के लिए बजाज ने कुछ सुविधाओं को हटा दिया है। बाइक को इंटीग्रेटेड DRL के साथ LED हेडलैंप भी मिलता है। बजाज ने ABS वैरिएंट में कई ध्यान देने वाले डिज़ाइन अपडेट भी दिए हैं और इसके फ्यूल टैंक पर 3 डी प्लेटिना लोगो के स्थान पर रेग्यूलर स्टिकर है। बाइक का व्हाइट कलर का अलॉय व्हील इसे अपने रेग्यूलर मॉडल से अलग करता है।

3. कलर ऑप्शन और सायकल पार्ट

भारतीय बाजार में यह मोटरसाइकिल खरीददारों के लिए तीन कलर विकल्प में उपलब्ध है, जिसमें चारकोल ब्लैक, वॉलकेनिक रेड और बीच ब्लू शामिल हैं। संस्पेंशन को टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और ट्विन रियर सस्पेंशन द्वारा कंट्रोल किया जाता है। कंपनी का दावा है कि राइडिंग के दौरान यह बाइक चालकों को कम झटका महसूस कराएगी।

4. इंजन

बजाज प्लेटिना 110 एबीएस को पावर देने के लिए 115 सीसी वाला 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर, इलेक्ट्रॉनिक इंजेक्शन के साथ एयर कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 7000 आरपीएम पर 8.6 पीएस की अधिकतम पावर और 5000 आरपीएम पर 9.81 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करता है। इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन द्वारा कंट्रोल किया जाता है। इस मोटरसाइकिल का फ्यूल टैंक 11 लीटर का है और यह मोटरसाइकिल 80 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।

5. कीमत

कंपनी ने बजाज प्लेटिना 110 एबीएस की कीमत भारतीय बाजार में 65,920 रुपए (एक्स-शोरूम कीमत) तय की है, जो कि हाल ही में लॉन्च की गई इलेक्ट्रिक स्टार्ट वेरिएंट के मुकाबले 5,026 रूपए ज्यादा है। कंपनी ने ES वेरिएंट की शुरूआती कीमत 61,318 रुपए (एक्स-शोरूम) रूपए तय की है।