भारतीय बाजार में टाटा कर्व ईवी को चुनौती देने के लिए सिट्रोएन बेसाल्ट ईवी एक बार चार्ज करने पर 450 किमी की रेंज के साथ आ सकती है
सिट्रोएन इंडिया ने अगस्त 2024 में देश में बेसाल्ट कूप-एसयूवी को 7.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर पेश किया था। टाटा कर्व को टक्कर देने के लिए ये केवल पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च हुई थी। अब सिट्रोएन भारत में टाटा कर्व ईवी को टक्कर देने के लिए बेसाल्ट ईवी को लाएगी। हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
हाल ही सामने आई कुछ तस्वीरों से पता चलता है कि बेसाल्ट ईवी आईसीई मॉडल की तुलना में हल्के बदलावों के साथ आएगी। ये अपडेट दोबारा डिजाइन किए गए फ्रंट बम्पर, फ्रंट ग्रिल और अपडेटेड एयर डैम के रूप में हैं। साथ ही इसे नए डिजाइन वाले अलॉय व्हील्स भी मिल सकते हैं, जबकि चार्जिंग स्लॉट रियर फेंडर पर हो सकता है। ईवी संस्करण आईसीई मॉडल के कुछ एलीमेंट को भी बरकरार रखेगा, जिनमें रैपराउंड एलईडी टेल-लैंप क्लस्टर, स्लोपिंग रूफलाइन, शार्क-फिन एंटीना, फ्लैप-स्टाइल डोर हैंडल, हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप और स्प्लिट हेडलाइट्स शामिल होंगे।
नए अपहोल्स्ट्री रंग को छोड़कर, केबिन भी पेट्रोल मॉडल के समान होने की उम्मीद है। इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 10.2 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसी आधुनिक और एडवांस फीचर्स शामिल होंगे।
सिट्रोएन बेसाल्ट ईवी एक बार चार्ज करने पर 450 किमी की रेंज के साथ 35kWh बैटरी पैक का उपयोग कर सकती है। बैटरी को लगभग 100 बीएचपी के पावर आउटपुट के साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा जा सकता है। हालांकि बैटरी पैक और रेंज को लेकर फिलहाल कुछ भी पुष्टि नहीं की गई है।
टाटा कर्व ईवी को दो बैटरी पैक: 45kWh और 55kWh के साथ पेश किया गया है। पहले की कीमत 17.49 लाख रुपये से शुरू होती है जबकि दूसरे की कीमत 19.25 लाख रुपये (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। हमें उम्मीद है कि भारी स्थानीयकृत के साथ बेसाल्ट ईवी की शुरुआती कीमत लगभग 14-15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी।
सिट्रोएन बेसाल्ट ईवी के भारतीय बाजार में 2025 की दूसरी छमाही में लॉन्च होने की उम्मीद है। सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस, C5 एयरक्रॉस, eC3 इलेक्ट्रिक कार, C3 हैचबैक और बेसाल्ट कूप-एसयूवी के बाद सिट्रोएन रेंज में यह छठा प्रोडक्ट होने वाला है।