BYD e6 इलेक्ट्रिक एमपीवी निजी खरीदारों के लिए हुई लॉन्च, कीमत 29.15 लाख रूपए

BYD e6 Electric-2

इलेक्ट्रिक एमपीवी BYD e6 में एक बार चार्ज होने पर 415 किमी की प्रभावशाली ड्राइविंग रेंज है और यह 130 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से चल सकती है

BYD ने भारत में e6 इलेक्ट्रिक एमपीवी को निजी खरीदारों के लिए लॉन्च कर दिया है, जो कि GL और GLX के साथ दो वेरिएंट में उपलब्ध है और इसकी कीमत 29.15 लाख रूपए (एक्स शोरूम) है। यह एमपीवी पहले केवल फ्लीट ऑपरेटरों के लिए ही उपलब्ध थी। इसके पहले कंपनी ने e6 एमपीवी को फ्लीट ऑपरेटरों के लिए 2021 में पेश किया था और शुरुआत में इसकी कीमत समान थी।

बता दें कि वर्तमान में BYD e6 भारत में उपलब्ध एकमात्र इलेक्ट्रिक एमपीवी है और यह चीनी वाहन निर्माता की ब्लेड बैटरी तकनीक के साथ आती है, जिसे 71.7 kWh ली-आयन फॉस्फेट बैटरी पैक दिया गया है और यह इलेक्ट्रिक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलकर काम करता है। यह इंजन 95 एचपी की पावर और 180 एनएम का टॉर्क विकसित करता है।

कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक एमपीवी (WLTC रेटेड 520 किमी) एक बार पूरी तरह से चार्ज होने पर 415 किमी की प्रभावशाली रेंज देती है और यह 130 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती है। इस इलेक्ट्रिक एमपीवी का टॉप-स्पेक GLX वैरिएंट एसी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, जो कि बैटरी पैक को 30 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक केवल 35 मिनट में और 1 घंटे में फुल चार्ज कर देता है।

इस इलेक्ट्रिक एमपीवी में रीजेनरेटीव ब्रेकिंग सिस्टम भी है। GLX ट्रिम में 40 kW क्षमता का वॉल-माउंटेड AC फास्ट चार्जर खरीदने का विकल्प मिलता है, जो इसे कुछ घंटों में 100 प्रतिशत तक चार्ज करने में सक्षम बनाता है, जबकि इसे रेगुलर 6.6 kW के एसी चार्जर से करीब 12 घंटे में जीरो से 100 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है।

हालाँकि भारत में इसका कोई प्रत्यक्ष प्रतिद्वंद्वी नहीं है, लेकिन BYD e6 की कीमत को देखते हुए इसे हुंडई कोना इलेक्ट्रिक का प्रतिद्वंदी माना जा सकता है, जिसे आने वाले महीनों में एक बड़ा अपडेट मिलने वाला है। वहीं हाल ही में एमजी ने जेडएस ईवी को भी अपडेट दिया है।

बीवाईडी e6 के फीचर्स की बात करें तो यह 6-वे एडजेस्टेबल ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर सीट, वाईफाई कनेक्टिविटी और ब्लूटूथ के साथ 10.1-इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस है। इसमें नेविगेशन की सुविधा, CN95 एयर निस्पंदन, लेदर सीट और एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स आदि के साथ पेश किया जाता है।

बता दें कि BYD इस फेस्टिव सीजन में या जनवरी में आयोजित होने जा रहे 2023 ऑटो एक्सपो में Atto 3 फाइव-सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च करके यात्री इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में अपनी उपस्थिति को और मजबूत करेगी। इसका सीधा मुकाबला एमजी जेडएस ईवी से होगा और इसे एक बार चार्ज होने पर 420 किमी तक की रेंज मिलने की उम्मीद है।