नई जेनरेशन हुंडई वेर्ना टेस्टिंग के दौरान आई नजर, मिलेंगे ADAS जैसे फीचर्स

2023-Hyundai-Verna-Rendered

नई जनरेशन 2023 हुंडई वेर्ना को हाल ही में भारत में परीक्षण के दौरान  देखा गया है और आने वाले महीनों में इसकी वैश्विक शुरुआत होने की उम्मीद है

हुंडई ने हाल ही में देश में ADAS जैसी सुविधाओं की एक बड़ी सीरीज के साथ नई टक्सन को लॉन्च किया है। कंपनी क्रेटा, अलकाजार और वेर्ना जैसी कारों को भी अपडेट देने की तैयारी कर रही है, जिन्हें 2023 में पेश किया जाएगा। इन कारों को ADAS फीचर्स मिलने की उम्मीद है। अब नई जेनरेशन हुंडई वेर्ना को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिसमें बम्पर पर एक रडार से पता चलता है कि इस सेडान को भी ADAS मिलने वाला है।

इसमें फारवर्ड कोलिजन वार्निंग और एवाइडेंस, ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर, ब्लाइंड स्पॉट कोलिजन से बचाव, लेन डिपार्चर वार्निंग, ड्राइवर अटेंशन वार्निंग, स्टॉप एंड गो के साथ स्मार्ट क्रूज कंट्रोल और रियर क्रॉस ट्रैफिक टकराव से बचाव जैसी सुविधाएँ शामिल हो सकती हैं।

इसके साथ ही कार को हाई-स्ट्रेंथ फ्रेम, कई एयरबैग आदि जैसी सुरक्षा सुविधाएं मिलने की उम्मीद हैं। मौजूदा वेर्ना को इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, स्टीयरिंग अडैप्टिव गाइडलाइन, इम्पैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक, हेडलैंप कॉर्नरिंग फंक्शन, फ्रंट पार्किंग सेंसर और व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

हालाँकि टेस्टिंग के दौरान देखी गई प्रोपोटाइप पूरी तरह से कवर से ढ़की हुई थी, लेकिन फ्रंट ग्रिल और हेडलैम्प्स में परिवर्तन स्पष्ट हैं। उम्मीद है कि इसका डिजाइन अंतरराष्ट्रीय बाजारों में उपलब्ध नई एलांट्रा के समान होगा। नई वेर्ना के केबिन को भी अपडेट दिया जाएगा और इसमें 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, प्रीमियम बोस ऑडियो सिस्टम और नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल होगा, जबकि मौजूदा वर्ना में 8-इंच टचस्क्रीन, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, इलेक्ट्रिक सनरूफ और वायरलेस फोन चार्जर आदि मिलते हैं।

नई हुंडई वेर्ना के पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं होगा और वर्तमान में यह तीन इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध हैं। जिनमें 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल, 1.5-लीटर NA पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल है। पहला टर्बो यूनिट 120 पीएस की पावर और 172 एनएम का टार्क उत्पन्न करता है और इसे 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

वहीं दूसरा 1.5-लीटर पेट्रोल यूनिट 115 पीएस की पावर और 143.8 एनएम का टार्क विकसित करता है और इसे 6-स्पीड मैनुअल या IVT ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है, जबकि डीजल इंजन 115 पीएस की पावर और 250 एनएम का टार्क विकसित करता है। इसे 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ पेश किया जाता है।

चूंकि नई वेर्ना में बड़े पैमाने पर अपडेट देखने को मिलेगा, इसलिए इसकी कीमतों में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। वर्तमान में वेर्ना 9.41 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। बता दें कि कंपनी अगले साल की शुरूआत में क्रेटा के भी फेसलिफ्ट वर्जन को पेश करने की तैयारी कर रही है, जबकि अलकाजर को भी इसी के आस पास अपडेट मिल सकता है।