सिर्फ़ 110 रुपए रोज़ाना की किश्त पर ख़रीदें रॉयल एनफील्ड बुलेट 350

bullet classic 350-1

मात्र बीस हज़ार की डाउनपेमेंट देकर ख़रीदें रॉयल एनफील्ड की बुलेट और मासिक किश्त होगी सिर्फ 3,500 रुपए जिसका अर्थ है रोज़ाना का सिर्फ 110 रुपए

भारत में फेस्टिव सीजन नजदीक है और बाइक्स और कार कंपनियों ने अपने मॉडलों पर डिस्काउंट, कम डाउनपेमेंट, कम मासिक किश्त आदि तरह के लुभावने ऑफर देना शुरू कर दिया है, ताकि कंपनी की बिक्री बढ़ सके। इसी तर्ज पर रॉयल एनफील्ड भी बुलेट 350 की खरीद पर आकर्षक लोन ऑफर दे रही है। भारत में बुलेट 350 की कीमत 1.47 लाख रूपए से लेकर 1.63 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

अगर आप भी बुलेट खरीदने की योजना बना रहे हैं तो अब आप इसे आसान किश्तों पर अपने घर ला सकते हैं। दरअसल कंपनी फेस्टिव सीजन में खरीददारों को आकर्षित करने के लिए आकर्षक EMI स्कीम की पेशकश कर रही है। अगर आप बुलेट 350 को खरीदने की योजना बना रहे तो बुलेट 350 X ओनिक्स ब्लैक/सिल्वर की ऑनरोड कीमत 1,68,496 रूपए, बुलेट 350 ब्लैक की ऑन रोड कीमत 1,75,632 रूपए और बुलेट 350 इलेक्ट्रिक स्टार्ट जेट ब्लैक/रीगलरैड की ऑनरोड कीमत 1,84,893 रूपए है।

आप बुलेट 350 को 20,000 रूपए की डाउनपेमेंट देकर घर ला सकते हैं। इसके लिए बैंक आपको 1,50,000 रूपए का लोन देगा जिसे आप 5 साल के लिए ले सकते हैं। इस तरह अगले 5 साल तक आपको हर महीने 3,565 रुपये की किश्त ईएमआई के तौर पर चुकाने होंगे। वहीं अगर आप बैंक से 1 लाख का लोन लेते हैं तो आपकी डाउनपेमेंट 70,000 रूपए की होगी और आपको हर महीने 2,375 रुपये की किश्त ईएमआई के तौर पर चुकानी होगी।

royal Enfield Bullet 3502

रॉयल एनफील्ड 350 सीसी सेगमेंट में लीडर हैं और कंपनी की बिक्री में बुलेट 350 का काफी योगदान रहता है। अगस्त 2022 की बिक्री में बुलेट 350 की कुल मिलाकर 7,618 यूनिट की बिक्री हुई है, जो पिछले साल अगस्त में बेचीं गई 3,669 यूनिट के मुकाबले सालना आधार पर 108 फीसदी की वृद्धि है और पिछले महीनें 350 सीसी सेगमेंट में इसकी बाज़ार हिस्सेदारी 12 फीसदी की रही है।

रॉयल एनफील्ड वर्तमान में 346 सीसी सिंगल-सिलेंडर फोर-स्ट्रोक इंजन के साथ बुलेट 350 की पेशकश करता है जो 5,250 आरपीएम पर अधिकतम 19.1 पीएस की पावर और 4,000 आरपीएम पर 28 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क उत्पन करता है। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 को टियरड्रॉप फ्यूल टैंक, 19 इंच के स्पोक व्हील, डिस्क ब्रेक, फ्यूल इंजेक्शन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एबीएस तकनीक से लैस किया गया है। सस्पेंशन के लिए बाइक को फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में डुअल कॉइल स्प्रिंग दिया गया है। कंपनी ने भारत में नई जनरेशन बुलेट 350 की टेस्टिंग भी शुरू कर दी है और इसके अगले साल लॉन्च होने की उम्मीद है।